Home > धर्म > Viral video: प्रेमानंद महाराज की हालत देखकर फूट पड़े भक्तों के आँसू! बोले ‘अब ये आदत बन गई है…’

Viral video: प्रेमानंद महाराज की हालत देखकर फूट पड़े भक्तों के आँसू! बोले ‘अब ये आदत बन गई है…’

प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर चिंता बढ़ गई है. उनका नया वायरल वीडियो जिसमें वो अस्वस्थ दिख रहे हैं इसके बावजूद भक्तों को मार्गदर्शन दे रहे हैं. भक्त उनकी सेहत की कामना कर रहे हैं और प्रार्थना कर रहे हैं कि वे शीघ्र स्वस्थ हों

By: Shivani Singh | Published: October 7, 2025 11:24:16 PM IST



सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने भक्तों के दिलों को झकझोर दिया है. प्रेमानंद महाराज अस्वस्थ दिखाई दे रहे हैं, उनकी सूजी हुई आँखें और काँपती हुई आवाज़ देखकर हर भक्त की आंखें नम हो गईं. फिर भी वे देर रात तक अपनी सेवा और उपदेश में लगे हैं, जिससे उनके भक्तों का हृदय और भी भावुक हो गया है. हर कोई उनकी शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना कर रहा है और इस कठिन समय में उन्हें अपनी श्रद्धा और प्यार भेज रहा है.

प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य को लेकर लोग चिंतित हैं. देश-विदेश से लोग उनसे मिलने वृंदावन आते हैं. उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. वे अपने सत्संगों के माध्यम से लोगों का मार्गदर्शन करते हैं और सांसारिक व आध्यात्मिक जीवन का गहन ज्ञान देते हैं. भक्त अपनी समस्याओं के बारे में प्रेमानंद महाराज से प्रश्न पूछते हैं और वे उनके उत्तरों से संतुष्ट होते हैं. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, महाराज जी वर्तमान में अस्वस्थ हैं. परिणामस्वरूप, उनकी पदयात्रा अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है. भक्त निराश हैं और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे है.

एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से हो रहा वायरल 

उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट, bhajanmarg_official पर एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिससे महाराज के स्वास्थ्य को लेकर लोगों की चिंता और बढ़ गई है. भक्त उनकी स्थिति देखकर भावुक हो गए हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि इस स्थिति में भी वे अपने भक्तों की सेवा और सम्मान कर रहे हैं. उनकी सूजी हुई आँखें अभी भी पूरी तरह से नहीं खुल रही हैं. उनका चेहरा सूजा हुआ और लाल है. उनके चेहरे पर चंदन का तिलक भी नहीं है और उनकी आवाज़ काँपती हुई प्रतीत होती है, फिर भी वे देर रात तक भक्तों को उपदेश देते रहते हैं। वह बताते हैं कि इतनी कठिनाइयों के बावजूद वह उनकी सेवा क्यों करते रहते हैं.

‘यह आदत बन गई है’

वह कहते हैं, “यह आदत बन गई है. चाहे हम कितने भी कष्ट में हों, यह रुकता नहीं. जब तक वह अपने आराध्य को याद नहीं करते, उन्हें शांति नहीं मिलती. ईश्वर आपकी मेहनत से प्रसन्न होते हैं, आलस्य से नहीं। ईश्वर आपकी मेहनत देखते हैं और तभी आपका हाथ थामते हैं.”

इस वायरल वीडियो को देखकर लोग भावुक हो गए और कमेंट करने लगे. एक यूजर ने कहा, “गुरुजी, कृपया थोड़ा आराम करें. आपको इस हालत में देखकर मुझे बहुत दुख हो रहा है.” एक अन्य ने लिखा, “यह चेहरा देखकर हमें खुशी होती थी, लेकिन आज इसे देखकर मुझे बहुत दुख हो रहा है.”

इस वीडियो के सामने आने के बाद, सोशल मीडिया पर लोगों ने प्रेमानंद जी महाराज के लिए चिंता व्यक्त की. हर जगह लोग प्रेमानंद जी महाराज के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

Advertisement