Premanand Ji Maharaj: राधा-कृष्ण भक्ति, सरल और सात्विक जीवन जीने वाले प्रेमानंद जी महाराज आधुनिक लोगों से जुड़ने की क्षमता के कारण आज के समय में दुनियाभर में मशहूर है। प्रेमानंद जी महाराज वृंदावन स्थित श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम में रहते हैं, जहा दूर-दूर से लोग उनसे मिलने आते है और उनके दर्शन को तरसते हैं, आम लोग ही नहीं बल्कि उनके दर्शन के लिए बड़े बड़े स्टार्स जैसे विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma), शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा (Raj Kundra) भी उनके आश्रम गए हैं। लेकिन आज वो जैसे है, वैसे पहले नहीं थे, उन्होंने अपने जीवन में काफी कठिनाइयां झेली हैं। कुछ समय पहले उनका एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ था जिसे देख लोगों आग बबूला हो गए थे।
शराबियों ने पीटा प्रेमानंद जी महाराज जी को
दरअसल, कुछ समय पहले प्रेमानंद जी महाराज (Premanand Ji Maharaj) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायर हो रहा था, जिसमें वो उन लोगो को समझा रहे थे, जो जरा सी बात होने पर कुछ भी कर डालते हैं। इस बातचीत के दौरान वीडियो में प्रेमानंद जी महाराज बताते हैं कि ” कई लोगों ने हमें पीटा और गाली भी दी साथ ही अपमानित भी किया, लेकिन हमने यही सोचा रहे कि भगवान मेरी परीक्षा ले रहे हैं और मेरे धैर्य को परख रहे हैं। एक घटना का जिक्र करते हुए प्रेमानंद जी महाराज ने बताया कि वो रात्रि में 11 बजे कही अकेले चलते आ रहे थे, कोई शिष्य नहीं था, फिर कुछ लगो शराब पिए होए थे, गाड़ी रोकी और उतरकर हमें पीटने लगे और हमे थप्पड़ मारे, जिसकी वजह से छाती में पूरे पंजे बने हुए थे, कई दिन तक बने रहे, मै समझ ही नहीं पाए कि कौन क्या है। इतने में ही एक ब्रजवासिन बूढ़ी माई लाठी लेकर आई और उसने उन लोगों को गाली देना शुरु किया, तो वो लोग भाग गए।
प्रेमानंद जी महाराज की इस वायरल वीडियो के बाद गुस्से से भड़के लोग
प्रेमानंद जी महाराज (Premanand Ji Maharaj) की इस वायरल वीडियो मे दिए गए बयान को लेकर भक्त का गुस्सा काफी बढ़ गया था और वो ऐसे लोगों को खूब गालियां दे रहे थे। एक यूजर ने लिखा, ”सोचा जाय कि जिन राक्षसों ने हाथ लगाया उनकी दुर्गति होगी।” एक भक्त ने कमेंट में लिखा, ”मेरे प्यारे गुरु जी मेरी उमर भी आपको मिले,। वहीं दूसरे ने लिखा ”मन विचलित हो गया गुरु जी की बातें सुनकर, वहीं दूसरे भक्त ने कहा गुरु जी की बात सुनकर आंखों में आसू आ गााए