Premanand Ji Maharaj: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा प्रेमानंद जी महाराज के वृंदावन स्थित आश्रम में पहुंचे. उन्होंने परम पूज्य महाराज प्रेमानंद जी का आशीर्वाद लिया.
प्रेमानंद जी महाराज ने दोनों को कहा कि अपने कार्यक्षेत्र को भगवान की सेवा समझना चाहिए. गंभीर भाव से रहिए, विनम्र रहना चाहिए, खूब नाम-जप करना चाहिए. जो एक बार अपना असली पिता है जिसने हमें प्रकट किया, बनाया है उसे देखें, उनको देखने की लालसा होनी चाहिए माना जाता है कि वो बहुत सुंदर हैं, देखने योग्य है अपने हैं, प्यारे हैं. अपना यह लक्ष्य बनाएं और चाहें कि अब हमें उनसे मिलना है. उन्होंने हमें जीवन के सब सुख दिखा दिए अब कुछ नहीं चाहिए, अब हमें केवल आप, यानि भगवान चाहिए, अगर आप चाहिए तो सारे सुख आपके चरणों में अपने आप आ जाएंगे.
अनुष्का शर्मा भावुक होकर कहती है कि हम आपके हैं महाराज जी और आप हमारे हैं, वहीं इसके उत्तर में प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि सब श्रीजी के हैं सब एक छत्र के नीचे हैं, यह नीला छत्र है जो आकाश हम सब उनके बच्चे हैं, उसी के हैं. आगे का मार्ग हम नहीं जानते हैं तो हम आपका हाथ पकड़ लिए हैं, और हमारा हाथ कोई और पकड़ा है, उसका वो हाथ पकड़े हैं. आचार्य, गुरुदेव हम उनके बल पर आगे चल रहे हैं. यह क्रम है, सब हम लाइन में हैं हम अपने आप वहां पहुंच जाएंगे.
हर साल विराट कोहली और अनुष्का प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन के लिए आते हैं. दोनों की प्रेमानंद जी महाराज पर अटूट आस्था है.
Weekly Horoscope: साल 2025 के आखिरी में बनने वाले शुक्रादित्य योग के निर्माण से इन राशियों की चांदी