Premanand Govind Sharan: प्रेमानंद जी महाराज किसी परिचय के मोहताज नही है. देश-दुनिया से लोग उनके सत्संग में शामिल होने आते है. बड़ी-बड़ी हस्तियां उनकी एक झलक पाने और उनका आशीर्वाद पाने के लिए कतारों में खड़ी रहती है. प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज जिन्हें प्रेमानंद जी महाराज के नाम से भी जाना जाता है. श्री राधा रानी के अनन्य भक्त है. वे वर्तमान में श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम परिक्रमा मार्ग वृंदावन में निवास करते है. अगर आप भी उनसे मिलना चाहते है तो यह खबर आपके लिए बहुत मददगार साबित होगा. आइये जानतें है प्रेमानंद महाराज जी से मिलने के नियम अपॉइंटमेंट कैसे बुक करें और टोकन प्राप्त करने की प्रक्रिया क्या है.
कौन है प्रेमानंद महाराज जी?
महाराज जी का जन्म कानपुर के पास एक छोटे से गांव में हुआ था. बचपन से ही उनसे गहरी भक्ति थी. उन्होंने छोटी उम्र में ही संसार त्याग दिया और वृदावन में तुपस्या सेवा और साधना का जीवन अपना लिया है.
कैसे मिले महाराज जी से?
गौरतलब है कि प्रेमानंद जी महाराज से मिलने के लिए प्रतिदिन हजारों भक्त आश्रम आते है. इसलिए महाराज जी से मिलने या दर्शन करने के लिए टोकन प्रणाली लागू की गई है. यह व्यवस्था भक्तो की सुविधा और अनुशासन के लिए बनाई गई है.
ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें?
आप Vrindavan Ras Mahima पर जाकर ‘संपर्क’ पृष्ठ पर अपनी जानकारी दर्ज कर सकते हैं. इस फ़ॉर्म में आपका नाम, फ़ोन नंबर, ईमेल पता और विषय (जैसे, एकांतिक वार्तालाप) जैसी जानकारी मांगी जाती है. जमा करने के बाद रसीद अवश्य प्रिंट करें. आपको यह रसीद आश्रम के द्वार पर दिखानी होगी.
ऑफलाइन टोकन कैसे प्राप्त करें?
यदि आप ऑनलाइन बुकिंग नही कर पा रहें है. तो आप दर्शन के लिए श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम से संपर्क कर सकते है. पंजीकरण सुबह 9:00 बजे के बाद शुरू होता है और अगले दिन के लिए टोकन प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड आवश्यक है.
टोकन की कीमत क्या है?
कृपया ध्यान दें कि यह टोकन निःशुल्क है. इसका अर्थ है कि आश्रम प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन के लिए कोई शुल्क नहीं लेता है.
आप ऑनलाइन बुकिंग करके या ऑफलाइन टोकन लेकर भी प्रेमानंद जी महाराज से मिल सकते है.