मेहनत तो जी तोड़ कर रहें है लेकिन इसके बाद भी धन आगमन के रास्ते सारे बंद नजर आ रहे हैं, या फिर पैसा तो आ रहा है लेकिन रेत की तरह हाथों से निकलता जा रहा है. घरेलू कलह से तंग आ गए है और दांपत्य जीवन में भी मिठास की जगह कड़वाहट आ गई है. इन तमाम परेशानियों से छुटकारा पाने की कोशिशों में आप लगातार असफल होते जा रहे हैं. तो अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है, इस लेख के जरिए जानेंगे कुछ ऐसे आसान से उपाय जिनको अपनाकर ही आपको चमत्कारिक रुप से फायदा होगा. आपकी कंगाली छूमंतर हो जाएगी और पारिवारिक जीवन में हंसी खुशी का रहेगा माहौल. आइए जानते हैं क्या है वे आसान से उपाय-
घर में न जमा होने दे कूड़ा करकट
धन को माता लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है. माता लक्ष्मी सदैव ऐसी जगह वास करती है जहां के लोग उत्तम आचरण, और नियमों का पालन करते हैं. देवी लक्ष्मी का वास सदैव साफ सफाई वाले स्थान पर ही होता है इसलिए घर में सदैव साफ सफाई बनाए रखें, घर में किसी तरह का कूड़ा करकट जमा न होने दें. यदि बहुत समय से कोई सामान प्रयोग में न आ रहा है तो उसे बाहर निकाल दें. इस दिवाली घर में जितनी भी अनुपयोगी वस्तुएं है उसे घर से बाहर निकाल दें या फिर किसी जरूरतमंद को दान में दे दें.
सूर्यास्त के बाद न रखें अंधेरा
संध्या के समय घर में अंधेरा होना बेहद अशुभ माना जाता है. सूर्यास्त के बाद घर में अंधेरा रहने से माता लक्ष्मी रुष्ट होती हैं और नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है. जिससे आर्थिक तंगी, आलस्य और कलह जैसी समस्याएं बढ़ना शुरु हो जाती है. इसलिए संध्या के समय 5-10 मिनट के लिए घर के हर कोने को प्रकाशित करें, अर्थात घर में जितनी भी लाइट उन्हें जलाकर रखना चाहिए.
किचन में न रखें झूठे बर्तन
रात्रि के झूठे बर्तन किचन में नहीं रखने चाहिए. जिस घर में भी ऐसा होता है, वहां परिवार के सदस्यों की आर्थिक स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ने लगती है, इसलिए प्रयास करना चाहिए कि बर्तन साफ करके ही विश्राम करने जाएं. इसके साथ ही खाना बनाने के बाद चूल्हा तुरंत साफ कर देना चाहिए, उसे गंदा नहीं छोड़ना चाहिए.
प्रवेश द्वार पर न उतारें जूते चप्पल
घर का मुख्य द्वार यदि ईशान कोण में है, तो आपको भूलकर भी जूते चप्पल द्वार के सामने नहीं रखने है. ऐसा करने से पदोन्नति में रुकावट, बुरे लोगों की संगत और धन हानि जैसी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. इसलिए कभी भी मुख्यद्वार पर जूते चप्पल भूल से भी नहीं रखने चाहिए.
संध्या उपासना है जरूरी
संध्या के समय घर में पूजा पाठ जरूर करना चाहिए, ऐसा माना जाता है कि इसके साथ ही सुगंधित धूपबत्ती, दिया जलाएं. इससे राहु की नेगेटिविटी कम होती है, माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है और सुख समृद्धि में वृद्धि होती है.