Home > धर्म > Mangal Gochar 2025: 28 जुलाई को मंगल करेंगे कन्या राशि में प्रवेश, “धन से लबालब” भर जाएगी इन राशियों की तिजोरी

Mangal Gochar 2025: 28 जुलाई को मंगल करेंगे कन्या राशि में प्रवेश, “धन से लबालब” भर जाएगी इन राशियों की तिजोरी

Mangal Gochar 2025: 28 जुलाई को शाम 7 बजकर 58 मिनट पर मंगल, कन्या राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। इस मंगल गोचर (Mars transit ) का असर सभी 12 राशियों पर पड़ने वाला है, सिंह, वृश्चिक और अन्य राशियों  को लाभ होने वाला है, तो कुछ राशियों की परेशानियां बढ़ने वाली हैं।

By: chhaya sharma | Published: July 16, 2025 3:20:42 PM IST



Mangal Gochar 2025: 28 जुलाई को शाम 7 बजकर 58 मिनट पर मंगल, कन्या राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। इस मंगल गोचर (Mars transit ) का असर सभी 12 राशियों पर पड़ने वाला है, सिंह, वृश्चिक और अन्य राशियों  को लाभ होने वाला है, तो कुछ राशियों की परेशानियां बढ़ने वाली हैं। तो चलिए जानते हैं किन राशि वालों को होगी धन का लाभ, नौकरी में तरक्की, व्यापार में मुनाफा। 

मंगल गोचर की डेट और समय (Mars Transit 2025 Date And Timing)

दरअसल, मंगल को लगभग एक राशि से दूसरी राशि में जाने में 18 महीने का समय लग जाता है, जिसके बाद सभी राशियों पर कई तरह के प्रभाव पड़ते हैं। लेकिन 28 जुलाई को हो रहे मंगल के गोचर की खास बात ये है कि यह सावन महीने के तीसरे सोमवार पर पड़ रहा है, जिस दिन सोमवार सोमवार व्रत (Sawan Somwar Vrat) भी रखा जायेगा। मंगल का गोचर शाम 7 बजकर 58 मिनट पर होगा।

तो चलिए जानते हैं किन राशियों पर पढ़ेगा मंगल के गोचर का अच्छा असर ( These zodiac signs will be positively affected by the Mars transit 2025)

सिंह राशि (Leo) –  28 जुलाई को हो रहा मंगल सिंह राशि के दूसरे भाव में गोचर कर रहे हैं, जो बेहद लाभदायक है। मंगल के गोचर से सिंह राशि वालो को धन का लाभ होने के बेहद अच्छे योग बन रहे हैं। नौकरी में तरक्की और व्यापार में नए अवसर प्राप्त होने की भी अच्छी संभावना दिख रही है। इसके अलावा माता का योगदान भी आपको इस दौरान मिलने वाला है। 

वृश्चिक राशि (Scorpio) मंगल का गोचर वृश्चिक राशि वाले लोगों के लिए भी अच्छा होने वाला है। इस दौरान आपको कोई खुशखबरी मिलने का योग बन रहा हैं। इसके अलावा घर में चल रही आर्थिक परेशानी खत्म हो सकती है। इसके अलावा दोस्तो के साथ अच्छे रिश्ते बनेगे और दुश्मन भी मित्रता का हाथ बढ़ायेंगे। इसके अलावा मंगल के गोचर(Mars transit 2025) के दौरान लक्ष्य की प्राप्ति भी आपको हो सकती है।

मकर राशि (Capricorn) मकर राशि में मंगल का गोचर नवम भाव में होने जा रहा है, जिससे धन का लाभ योग बन रहा हैं। 28 जुलाई को हो रहे मंगल के इस गोचर के दौरान आपके कष्ट कम हो सकते है और रुके हुए काम पूरे होंगे  और कहीं अटका पैसा भी वापस आ सकता है। इसके अलावा व्यपार भी अच्छा चलेगा।  

Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इन खबर इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।

Advertisement