Magh Month 2026: हिंदू माह के अनुसार हर माह का अपना अलग और विशेष महत्व होता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार 12 माह होते हैं. पौष माह के बाद माघ माह आता है. 4 जनवरी 2026, रविवार से माघ माह की शुरुआत हो रही है. माघ माह का अंत 15 फरवरी 2026 को होगा. इस माह में स्नान, दान, जप, तप और कल्पवास का विशेष महत्व है.
माघ माह को हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण माह माना गया है. इस माह में प्रयागराज में संगम स्थल पर माघ मेले का आयोजन किया जाता है. हर साल यह मेला माघ माह से शुरू होता है और महाशिवरात्रि के दिन समाप्त होता है. अगर माघ मेले में स्नान के लिए नहीं जा पा रहे तो इस दौरान घर में नहाने के पानी में संगम का पानी या गंगा जल मिलाकर स्नान करें.
माघ माह कब से शुरू?
हिंदू पंचांग के अनुसार माघ माह की शुरुआत 3 जनवरी को दोपहर 3 बजकर 32 मिनट पर होगी. इस माह में पड़ने वाले त्योहारों का भी विशेष महत्व है. इस माह में लोहड़ी, मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी, गुप्त नवरात्र जैसे प्रमुख पर्व पड़ते हैं. इस माह में गुड, तिल, लड्डू, कंबल का दान करना अत्यंत शुभ माना जाता है.
माघ माह में क्या करें और क्या नहीं?
- माघ माह में तामसिक भोजन का त्याग करें.
- इस माह में मांस-मदिरा का सेवन ना करें.
- किसी का अपमान ना करें, क्रोध से दूरी बनाकर रखें.
- इस माह में अन्न, धन, वस्त्र और काला तिल का दान करें.
- माघ माह में ऊनी कपड़ों का दान करें.
- माघ मेले में स्नान करें.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.