Kharmas 2025: खसमास की शुरुआत जल्द होने वाली है. खरमास के लगते ही सभी मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है. जानते हैं साल 2025 में किस दिन से लग रहा है खरमास.
जल्द ही खरमास लगने वाला है. खरमास के लगते ही शुभ और मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है. खरमास तब लगता है जब सूर्य धनु राशि में प्रवेश करता है. सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करने के साथ ही खरमास का आरंभ हो जाता है. इस साल खरमास की शुरुआत 16 दिसंबर, मंगलवार से हो रही है.
खरमास साल में दो बार लगता है. खरमास को मलमास के नाम से भी जाना जाता है. इस दौरान शुभ और मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है. 15 जनवरी, 2026 को सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के बाद खरमास का अंत हो जाता है और मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं.
खरमास में ना करें यह काम
- खरमास के दौरान मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं.
- खरमास में शादी-विवाह पर रोक लग जाती है.
- खरमास में मुंडन, नामकरण ना करें.
- इस दौरान किसी नए बिजनेस की शुरुआत ना करें.
- खरमास के दौरान गृह प्रवेश ना करें.
इस दौरान इन सभी शुभ कार्यों को टालने की कोशिश करें. मान्यता है इस दौरान किए गए शुभ कार्य शुभ फल नहीं देते हैं. किसी ना किसी काम में अड़चने और मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. साथ ही घर परिवार में सुख-समृद्धि प्रभावित होती है. साल 2025 में शुरू होने वाला खरमास या मलमास 16 दिसंबर से शुरू होकर 15 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन समाप्त होगा. इस दिन से सभी मांगलिक कार्यों को आप वापस शुरू कर सकते हैं.
Grahan 2026: साल 2026 में कब-कब लगेगा सूर्य और चंद्र ग्रहण? नोट करें भारत में ग्रहण की डेट्स?