Home > धर्म > Garunda Puran: मरने के बाद आत्मा का सफर कैसा होता है, जानें गरुड़ पुराण में इस बारे में क्या लिखा है?

Garunda Puran: मरने के बाद आत्मा का सफर कैसा होता है, जानें गरुड़ पुराण में इस बारे में क्या लिखा है?

Garunda Puran: आपके मन में कभी न कभी ये सवाल जरूर आया होगा कि आखिरकार मरने के बाद क्या होता. किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसकी आत्मा कहां जाती होगी? मरने के बाद आत्मा क्या करती होगी? ऐसे कई सवालों के जवाब हिंदू धर्म के खास ग्रंथ गरुड़ पुराण में दिए गए हैं. यह भगवान विष्णु और उनके वाहन गरुड़ के बीच की बातचीत पर आधारित है.

By: Shivi Bajpai | Published: November 9, 2025 12:53:21 PM IST



Garunda Puran: हिंदू धर्म में जब कोई इंसान मर जाता है, तो उसकी आत्मा शरीर से बाहर निकल जाती है और इंसानी शरीर यही रह जाता है. जिसे हमारे परिवार के लोग बाद में श्मशान घाट में ले जाकर जला देते हैं. वह शरीर जिसे इंसान हमेशा से संभाल कर रखता है मरने के बाद आत्मा को यमदूत 24 घंटों के लिए ले जाते हैं. फिर परिवार के पास धरती लोक पर भेज देते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ये आत्मा 13 दिन के लिए अपने घर के आसपास रहती है. 

गरुड़ पुराण के अनुसार, इंसान की मृत्यु के बाद यमदूत आत्मा को लेने आते हैं. गरुण पुराण के अनुसार, अगर उस इंसान ने जीवन में अच्छे कर्म किए हैं, तो यमदूत आत्मा को आराम से ले जाते हैं. पर अगर उस इंसान ने जीवन में बुरे काम किए हैं, तो आत्मा को डरा देते हैं. 

आत्मा की कठिन यात्रा 

पिंडदान के बाद आत्मा को फिर यमलोक ले जाया जाता है. जहां पहुंचने में उसे 17 से 49 दिन लग जाते हैं. इस दौरान उसे 16 बड़ी नदियां पार करनी पड़ती है. गरुण पुराण के अनुसार, यह रास्ता बड़ा कठिन होता. जो लोग पापी होते हैं उनके लिए ये बहुत कठिन होता है. जिनके घर में पूजा-पाठ होती है. उनकी आत्मा को कम कष्ट होता है. 

Vastu Tips: घर पर बढ़ रहा है क्लेश तो इन वास्तु उपायों को अपनाएं, जानें यहां

यमराज के दरबार में होता है फैसला 

आत्माएं वैतरणी नदी और कठिन रास्ते को पार करने के बाद आखिर में यमराज के दरबार पहुंचती हैं. वहां उनका चित्रगुप्त नाम के देवता जो यमराज के सहायक और लेखपाल हैं. वो उनके सारे बुरे और अच्छे कर्म का हिसाब लेकर बैठे होते हैं. फिर यमराज बताते हैं कि किसे स्वर्ग मिलेगा और किसे नरक 

स्वर्ग या नरक 

अगर आत्मा ने अपने जीवन में अच्छे कर्म किए हैं. कभी किसी का दिल नहीं दुखाया है तो उसे स्वर्ग की प्राप्ति होती है. पर अगर किसी ने बुरे कर्म किए हैं और हमेशा उल्टे सीधे काम किए हैं तो उन्हें नरक मिलता है. 

Dwi Dwadash Rajyog: शुक्र और मंगल के मिलन से बनेगा शक्तिशाली योग, इन राशियों की चमकेगी किस्मत

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

Advertisement