Home > धर्म > Ekadashi Vrat List 2026: साल 2026 में पड़ने वाली 24 एकादशी की पूरी लिस्ट यहां देखें

Ekadashi Vrat List 2026: साल 2026 में पड़ने वाली 24 एकादशी की पूरी लिस्ट यहां देखें

Ekadashi Vrat List 2026: हिंदू धर्म में एकदाशी के व्रतों का विशेष महत्व है. यह व्रत भवान विष्णु के लिए रखे जाते हैं. लोग इस व्रत को रखन के लिए पूरे साल एकादशी व्रत रखने का संकल्प लेते हैं. जानते हैं साल 2025 में पड़ने वाले एकादशी व्रत की संपूर्ण लिस्ट.

By: Tavishi Kalra | Published: December 16, 2025 10:12:13 AM IST



Ekadashi Vrat List 2026: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. एकादशी का व्रत श्री हरि नारायण और भगवान विष्णु को समर्पित है. हर साल 24 एकादशी पड़ती है. हर एकादशी का अपना अलग और विशेष महत्व होता है. हर माह में दो एकादशी के व्रत रखे जाते हैं पहला कृष्ण पक्ष में और दूसका शुक्ल पक्ष में रखा जाता है. यहां देखें नए साल 2026 में पड़ने वाली 24 एकादशी व्रत की संपूर्ण लिस्ट.

तारीख एकादशी
14 जनवरी 2026, बुधवार षटतिला एकादशी
29 जनवरी 2026, गुरुवार   जया एकादशी
13 फरवरी 2026, शुक्रवार     विजया एकादशी
27 फरवरी 2026, शुक्रवार  आमलकी एकादशी
15 मार्च 2026, रविवार     पापमोचिनी एकादशी
29 मार्च 2026, रविवार    कामदा एकादशी
13 अप्रैल 2026, सोमवार      वरुथिनी एकादशी
27 अप्रैल 2026, सोमवार   मोहिनी एकादशी
13 मई 2026, बुधवार     अपरा एकादशी
27 मई 2026, बुधवार पद्मिनी एकादशी
11 जून 2026, गुरुवार  परम एकादशी
25 जून 2026, गुरुवार  निर्जला एकादशी
10 जुलाई 2026, शुक्रवार  योगिनी एकादशी
25 जुलाई 2026, शनिवार  देवशयनी एकादशी
09 अगस्त 2026, रविवार कामिका एकादशी
23 अगस्त 2026, रविवार  श्रावण पुत्रदा एकादशी
07 सितंबर 2026, सोमवार अजा एकादशी
22 सितंबर 2026, मंगलवार     परिवर्तिनी एकादशी
06 अक्टूबर 2026, मंगलवार इन्दिरा एकादशी
22 अक्टूबर 2026, गुरुवार पापांकुशा एकादशी
05 नवंबर 2026, गुरुवार रमा एकादशी
20 नवंबर 2026, शुक्रवार देवुत्थान एकादशी
04 दिसंबर 2026, शुक्रवार उत्पन्ना एकादशी
20 दिसंबर 2026, रविवार मोक्षदा एकादशी

Paush Amavasya 2025: इस दिन पड़ेगी साल 2025 की आखिरी अमावस्या, नोट करें स्नान-दान का समय और शुभ योग

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

Advertisement