Home > धर्म > भूलकर भी आज के दिन मर्द न करें ये काम, ‘एकादशी’ वाले दिन अगर धर्मपत्नी का लगा पाप, तो हो जाएगा पूरे कारोबार का सत्यानाश

भूलकर भी आज के दिन मर्द न करें ये काम, ‘एकादशी’ वाले दिन अगर धर्मपत्नी का लगा पाप, तो हो जाएगा पूरे कारोबार का सत्यानाश

Devshayani Ekadashi 2025: सनातन धर्म की मान्यताओं के मुताबिक, ऐसा कहा जाता है कि देवशयनी एकादशी से भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं। जिसके चलते भगवान शिव सृष्टि का संचालन करते हैं।

By: Heena Khan | Last Updated: July 6, 2025 9:42:11 AM IST



Devshayani Ekadashi 2025: सनातन धर्म की मान्यताओं के मुताबिक, ऐसा कहा जाता है कि देवशयनी एकादशी से भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं। जिसके चलते भगवान शिव सृष्टि का संचालन करते हैं। ऐसा इसलिए क्यूंकि भगवान विष्णु सृष्टि के पालनहार हैं, इसलिए उनके निद्रा में चले जाने से धरती पर शुभ कार्यों की गति काफी हल्की और धीमी पड़ जाती है। यही वजह है कि चातुर्मास में कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं, क्योंकि इन कार्यों के लिए भगवान विष्णु का आशीर्वाद बहुत अहम होता है। इस दिन व्रत रखने और भगवान विष्णु की पूजा करने से जाने-अनजाने में किए गए पापों से मुक्ति मिलती है।

भूले से भी न करें ये काम

वहीँ एक एस्ट्रोलॉजर ने पुरुषों के लिए खास नियम बताए हैं। जिसके चलते उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो भी शेयर किया है। इस दौरान एस्ट्रो प्रदुमन ने बताया कि घर के पुरुषों को आज के दिन क्या नहीं करना चाहिए। ये बात जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। दरअसल सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि, पुरुष भूलकत भी आज के दिन महिलाओं की disrespect न करें, आपके घर में कभी भी बरकत नहीं होने वाली, कभी भी पैसा नहीं बचने वाला, आपका पैसा सब खराब हो जाएगा।

अपनी पत्नी की इज्जत करें 

उन्होंने अपनी वीडियो में ये भी कहा कि जिस समय आपकी शादी हुई थी , उस समय आप विष्णु के रूप में पोजे गए थे और आपकी पत्नी लक्ष्मी के रूप में पूजी गईं थे। उन्होंने इस वीडियो में कहा कि अगर आप उन्हें सम्मान नहीं दे सकते तो सम्मान आपको भी नहीं मिलने वाला। उन्होंने कहा जो व्यक्ति अपने घर के अंदर महिला का सम्मान नहीं कर सकता तो वो समाज में भी सम्मान के लायक नहीं है। इस बात का ध्यान रखें और अपने घर का माहौल अच्छा रखें।

पत्नी के साथ करें दान 

उन्होंने ये भी कहा कि आज के दिन ज्यादा से ज्यादा दान करें और अपनी धर्मपत्नी के साथ जाकर दान करें। इस दौरान उन्होंने कहा कि आप चाहे कितना भी दान कर लो, अगर आप अपनी बिना धर्मपत्नी के जाकर दान करते हो तो वो दान, दान नहीं कहलाता। उसका कोई फल भी आपको नहीं मिलने वाला। उन्होंने इस दौरान सलाह दी कि आप अगर अपनी पत्नी, माता-पिता, बच्चों के साथ जाकर दान करते हैं उसका हजारों गुना फल आपको आपके जीवन में प्राप्त होता है।

हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाया, फिर पढ़ाया कलमा, इस मुस्लिम बाबा ने फिक्स किया हुआ था लड़कियों का रेट, मामला जानकर खोलेगा खून

Advertisement