Home > धर्म > Viral Video : ‘मुझे बहुत गुस्सा…’, संत प्रेमानंद महाराज ने छोटे बच्चे को दी सलाह, मां-बाप के लिए कही ऐसी बात

Viral Video : ‘मुझे बहुत गुस्सा…’, संत प्रेमानंद महाराज ने छोटे बच्चे को दी सलाह, मां-बाप के लिए कही ऐसी बात

Premanand Maharaj Viral Video : वृंदावन के प्रेमानंद महाराज से एक बच्चे ने पूछा, गुरुदेव, मुझे बहुत गुस्सा आता है. महाराज ने उसे बहुत सी बाते कही और अच्छी सलाह भी दी.

By: sanskritij jaipuria | Published: October 29, 2025 11:12:25 AM IST



Premanand Maharaj Viral Video : वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज के पास हर उम्र के लोग अपनी परेशानियां लेकर पहुंचते हैं. कोई परिवार की चिंता बताता है तो कोई मन की उलझन. लेकिन हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है, जिसमें एक छोटा बच्चा अपने गुस्से पर काबू पाने का उपाय पूछता नजर आता है. महाराज का जवाब न सिर्फ उस बच्चे के लिए, बल्कि हर व्यक्ति के लिए एक सीख देता है.

वीडियो में एक मासूम बच्चा प्रेमानंद महाराज के सामने बैठा कहता है – गुरुदेव, मुझे छोटी-छोटी बातों पर बहुत गुस्सा आता है. इसे कैसे कंट्रोल करूं? उसके इस सवाल पर संत मुस्कुराते हैं और बहुत सहज अंदाज में उससे बातचीत शुरू करते हैं.

महाराज बोले – ‘राधा-राधा का नाम जपते हो?’

महाराज ने बच्चे से पूछा राधा-राधा नाम जपते हो? बच्चा बोला – जी, लेकिन दिन में सिर्फ चार से पांच हजार बार ही कर पाता हूं. इस पर प्रेमानंद महाराज मुस्कुराकर बोले – इतना कम क्यों? क्या तुम्हारे अपने बच्चे हैं, जिनके ब्याह की चिंता करनी है? उनका इशारा यह था कि छोटी उम्र में व्यक्ति के पास समय और ऊर्जा दोनों होते हैं, जिन्हें सही दिशा में लगाना चाहिए.

महाराज ने आगे कहा – जब तुम मन लगाकर राधा-राधा का नाम जपोगे, तो तुम्हारे भीतर शांति अपने आप आने लगेगी. उन्होंने समझाया कि जितना ज्यादा व्यक्ति ईश्वर के नाम में मन लगाएगा, उतना ही उसका मन स्थिर और शांत रहेगा.

हर दिन माता-पिता के पैर छूओ

संत ने बच्चे से पूछा – क्या तुम रोज अपने माता-पिता के पैर छूते हो? बच्चे ने कहा – नहीं. इस पर महाराज बोले – छोटी-छोटी बातों पर जो गुस्सा करता है, उसका हृदय कमजोर होता है. रोज अपने माता-पिता के पैर छूओ, संतों को प्रणाम करो, इससे मन में नम्रता आएगी.

महाराज ने आगे कहा – गंदे बच्चों की संगत मत करना, कोई गंदी बात मत करना. अगर तुम रोज नाम जपोगे, माता-पिता का आदर करोगे और गलत संगत से दूर रहोगे, तो सब कुछ ठीक हो जाएगा.

Advertisement