Home > धर्म > Chhath Puja Sandhya Arghya Muhurat: छठ पूजा का तीसरा दिन आज, बनेगा रवि योग; जानें कब देना चाहिए डूबते सूर्य को अर्घ्य

Chhath Puja Sandhya Arghya Muhurat: छठ पूजा का तीसरा दिन आज, बनेगा रवि योग; जानें कब देना चाहिए डूबते सूर्य को अर्घ्य

Chhath Puja Sandhya Arghya Muhurat: छठ पूजा का तीसरा दिन आज है. 27 अक्टूबर को छठ पूजा का तीसरा दिन है, ये दिन संध्या अर्ध्य को समर्पित है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन रवि योग जैसे मंगलकारी संयोग बन रहे हैं, जिनमें सूर्य देव को अर्घ्य देने से आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं.

By: Shivi Bajpai | Last Updated: October 27, 2025 2:11:36 PM IST



Chhath Puja Sandhya Arghya Muhurat: आस्था के महापर्व छठ की शुरूआत हो चुकी है. ये पर्व 4 दिनों तक चलता है. छठ पूजा का तीसरा दिन आज 27 अक्टूबर, सोमवार को है. अगले दिन 28 अक्टूबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर चार दिवसीय महापर्व का समापन होता है. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो इस बार कार्तिक माह की षष्ठी तिथि पर रवि योग का निर्माण हो रहा है. जब सूर्य देवता को संध्या के समय अर्घ्य दिया जाता है.

छठ के तीसरे दिन बनेंगे ये शुभ योग

ज्योतिषों की मानें तो कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि पर छठ का मुख्य दिन होता है. इस शुभ अवसर पर कई मंगलकारी योग जैसे सुकर्मा योग,  रवि योग और कौलव करण योग बन रहे हैं. ऐसा माना जाता है कि अगर इन योग में सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाए, तो व्यक्ति की हर मनोकामना पूरी हो जाती है और घर पर सुख-समृद्धि का वास होता है. 

27 अक्टूबर को कब होगा सूर्यास्त 

पंचांग के अनुसार, सोमवार 27 अक्टूबर को शाम 5 बजकर 40 मिनट पर सूर्यास्त होगा. इस समय छठ पूजा के तीसरे दिन सूर्यदेव को अर्घ्य दिया जाएगा. 

Varahi Devi: वाराही देवी की पूजा से कैसे बदल सकता है आपका भाग्य

रवि योग का शुभ समय

वैदिक पंचांग अनुसार 27 अक्टूबर को रवि योग दोपहर से शुरू रहा है और ये पूरी रात तक रहेगा. इस योग में संध्या अर्घ्य देना बहुत शुभ माना जाएगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रवि योग में सूर्य देव की उपासना करने से सूर्य देवता की कृपा आप  पर और आपके परिवार पर बनी रहती है. 

Chhath Puja Sandhya Arghya Puja Niyam: छठ पर्व के तीसरे दिन क्यों दिया जाता है संध्या अर्ध्य, जानें इसके नियम और महत्व

(Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. इनखबर इस बात की पुष्टि नहीं करता है)

Advertisement