Home > धर्म > Chhath Puja 2025: छठ पूजा पर कौन-सा रंग पहनना होगा शुभ? जानें इसका महत्व

Chhath Puja 2025: छठ पूजा पर कौन-सा रंग पहनना होगा शुभ? जानें इसका महत्व

Chhath Puja 2025: छठ पूजा के पर्व की शुरूआत 25 अक्टूबर से हो चुकी है. आज इसका दूसरा दिन है यानी की आज खरना है. तो आइए जानते हैं कि छठ पूजा पर कौन-से रंग के कपड़े पहनना होता है शुभ?

By: Shivi Bajpai | Published: October 26, 2025 9:28:36 AM IST



Chhath Puja 2025: छठ पूजा हिंदू धर्म का एक अत्यंत पवित्र और प्रमुख पर्व है, जो सूर्य देव और छठी मैया की आराधना के लिए समर्पित है. यह पर्व श्रद्धा, संयम और आत्मशुद्धि का प्रतीक माना जाता है. छठ व्रत के दौरान व्रती केवल आहार और आचरण में ही नहीं, बल्कि पहनावे में भी शुद्धता और सात्विकता का पालन करते हैं. ऐसा माना जाता है कि छठ पूजा के समय सही रंग के कपड़े पहनने से पूजा का फल अधिक मिलता है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

छठ पूजा में कौन से रंग के कपड़े पहनना शुभ है?

  • छठ पूजा के दौरान पीला, नारंगी, लाल और गुलाबी रंग सबसे शुभ माने जाते हैं.
  • पीला रंग सूर्य देव का प्रतीक है. यह रंग ऊर्जा, पवित्रता और समृद्धि का सूचक है. इस रंग को पहनने से व्यक्ति के अंदर आत्मबल और उत्साह बढ़ता है.
  • लाल रंग शक्ति, भक्ति और समर्पण का प्रतीक है. छठी मैया को लाल रंग अत्यंत प्रिय है, इसलिए महिलाएं लाल साड़ी या चुनरी धारण करती हैं.
  • नारंगी (केसरिया) रंग अध्यात्म और तप का प्रतीक है. यह रंग मन को शांत करता है और सकारात्मक विचारों का संचार करता है.
  • गुलाबी रंग सौम्यता और प्रेम का प्रतीक है. यह रंग शांति और संतुलन बनाए रखता है, जिससे व्रती का मन एकाग्र रहता है.

क्या नहीं पहनना चाहिए?

छठ पूजा के समय काले, भूरे या बहुत गहरे रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए. ये रंग नकारात्मकता और आलस्य का प्रतीक माने जाते हैं. इसके अलावा, बहुत चमकीले या सिंथेटिक कपड़ों की बजाय कपास या सूती वस्त्र पहनना बेहतर होता है, क्योंकि ये पवित्रता और सादगी का भाव बनाए रखते हैं.

Chhath Puja Ki Katha 2025: छठ पूजा की कथा: बिना इस कथा के छठ पूजा अधूरी, पढ़ें पूरा विवरण

व्रती का पारंपरिक पहनावा

महिलाएं सामान्यतः साड़ी, लाल या पीली चुनरी, और सिंदूर व चूड़ी धारण करती हैं. पुरुष पारंपरिक रूप से धोती-कुर्ता या कुर्ता-पायजामा पहनते हैं. कपड़े हमेशा साफ, धुले हुए और बिना किसी सिलाई दोष के होने चाहिए, क्योंकि शुद्धता इस पर्व का प्रमुख नियम है.

Chhath Puja Arghya: छठ पूजा में क्यों दिया जाता है उगते और डूबते सूर्य को अर्घ्य? जानें क्या है दोनों में अंतर

(Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. इनखबर इस बात की पुष्टि नहीं करता है)

Advertisement