Vastu Tips: अगर आपके घर में अचानक बहुत सारी चींटियां दिखाई देने लगें, तो इसे सिर्फ सामान्य घटना समझकर नजरअंदाज न करें। वास्तु और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चींटियों की मौजूदगी कई बार आने वाले शुभ या अशुभ संकेतों की ओर इशारा करती है। खासतौर पर इनके रंग, दिशा और गतिविधियों के आधार पर कई गूढ़ संकेत मिलते हैं।
काली चींटियों का घर में आना शुभ
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, काली चींटियों का घर में आना शुभ माना जाता है। यह सुख-समृद्धि और धन आगमन का संकेत देती हैं। वहीं दूसरी ओर, लाल चींटियों का दिखना अशुभ माना गया है। ऐसा माना जाता है कि लाल चींटियां घर में कलह, आर्थिक नुकसान या कर्ज जैसी समस्याओं की आहट देती हैं। इन्हें शनि और राहु के प्रभाव से जोड़ा जाता है।
चींटियों के आने की दिशा देखें
चींटियों के आने की दिशा भी विशेष मायने रखती है। उत्तर दिशा से आने वाली चींटियां सुख का संकेत देती हैं, दक्षिण दिशा से लाभ और पश्चिम दिशा से यात्रा के योग बनते हैं। लेकिन पूर्व दिशा से चींटियों का आना शुभ नहीं माना जाता।
चावल के डिब्बे या बर्तन में काली चींटियां
अगर चावल के डिब्बे या बर्तन में काली चींटियां नजर आएं, तो यह आर्थिक लाभ और तंगी से राहत की ओर संकेत करता है। इसी तरह अगर सोने के आभूषणों पर चींटियां दिखाई दें, तो यह संपत्ति में वृद्धि और भौतिक सुखों के मिलने का सूचक माना जाता है।
लाल चींटियों से अंडे का कनेक्शन
दिलचस्प बात यह है कि अगर लाल चींटियां अंडा लेकर घर से निकलें, तो यह भी शुभ संकेत होता है। यह नई शुरुआत, तरक्की और सकारात्मक बदलाव का इशारा देता है।
काली चींटियों को आटा खिलाना शुभ
वास्तु के अनुसार, काली चींटियों को आटा और शक्कर खिलाना पुण्यकारी माना जाता है और यह शनि-राहु के दोषों को कम करता है। वहीं लाल चींटियों से छुटकारा पाने के लिए नींबू, तेजपत्ता या काली मिर्च जैसे प्राकृतिक उपाय अपनाने की सलाह दी जाती है।