Home > धर्म > Aaj Ka Panchang 16 july 2025- जाने कब से कब तक है शुभ योग और राहुकाल का समय, भूल कर भी ना करें ये काम हो सकती है धन की भारी हानि

Aaj Ka Panchang 16 july 2025- जाने कब से कब तक है शुभ योग और राहुकाल का समय, भूल कर भी ना करें ये काम हो सकती है धन की भारी हानि

Today Panchang 16 july 2025: आज का पंचांग (16 जुलाई 2025) सावन माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि है, जो 09:02 PM तक रहेगी और उसके बाद सप्तमी तिथि शुरू हो जाएगी। आज सूर्योदय प्रात: 05:34 होगा और सूर्यास्त सायं 07:20 पर होगा। साथ ही आज बुधवार का दिन है और यह दिन भागवान श्री गणेश जी का दिन माना जाता है, ऐसे में आज के दिन भगवान गणेश की उपासना करना बेहद फलदायी होगा। नक्षत्र और योग की बात करें तो आज सुबह प्रातः 5:48 तक पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र रहेगा उसके बाद उत्तराभाद्रपद नक्षत्र लग जायेगा, जो अंतराल 4:50 तक रहेगा। वहीं आज 11:57 AM तक शोभन योग रहेगा उसके बाद अतिगण्ड योग लग जायेगा

By: chhaya sharma | Published: July 15, 2025 6:26:27 PM IST



Aaj Ka Panchang 16 july 2025: आज का पंचांग (16 जुलाई 2025) सावन माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि है, जो 09:02 PM तक रहेगी और उसके बाद सप्तमी तिथि शुरू हो जाएगी। आज बुधवार का दिन है और यह दिन भागवान श्री गणेश जी का दिन माना जाता है। इसके अलावा आज सुबह प्रातः 5:48 तक पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र रहेगा उसके बाद उत्तराभाद्रपद नक्षत्र लग जायेगा, जो अंतराल 4:50 तक रहेगा। योग की बात करें तो आज 11:57 AM तक शोभन योग रहेगा और फिर अतिगण्ड योग शुरु हो जायेगा। तो चलिए जानते हैं उत्तराभाद्रपद नक्षत्र और आज लग रहे शोभन योग और फिर अतिगण्ड योग के बारे में। 

आज 16 जुलाई 2025 के दिन उत्तराभाद्रपद नक्षत्र 

आकाशमंडल में 27 नक्षत्रों स्थित है और उन नक्षत्र की श्रेणी में उत्तराभाद्रपद 26वां नक्षत्र होता है। आज के पंचांग (Aaj Ka Panchang) के अनुसार उत्तराभाद्रपद नक्षत्र है और उत्तराभाद्रपद नक्षत्र का अर्थ होता है- भाग्यशाली पैरों वाला व्यक्ति। उत्तराभाद्रपद नक्षत्र के स्वामी स्वयं शनिदेव हैं, जो न्याय के देवता माने जाते हैं। इसके अलावा उत्तराभाद्रपद नक्षत्र का संबंध नीम के पेड़ से बताया गया है और इसकी राशि मीन होती है, ऐसे में जिन लोगों का जन्म उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में हुआ हो या जिनके नाम का अक्षर द, थ, या झ, हो, से शुरु हो उन लोगों को आज के दिन यानी उत्तराभाद्रपद नक्षत्र नीम के पेड़ की पूजा करनी चाहिए और नीम के पेड़ औरपत्तियों  को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए न ही किसी इस्तेमाल में लेना चाहिए। 

आज 16 july 2025 के दिन पंचक में नहीं करना ये काम 

दरअसल, धनिष्ठा से लेकर रेवती तक के पांच नक्षत्रों को पंचक नक्षत्र कहा जाता है, और पंचक की श्रेणी में उत्तरभाद्रपद चोथा नक्षत्र है। इसलिए आज पंचक भी है और माना जाता है कि पंचक के दौरान किसी भी तरह का लेन-देन, घर में लकड़ी आदि का कार्य या घर बनाने के लिये लकड़ी इकट्ठी करनाया फिरी किसी भई तरह का व्यापारिक सौदे नहीं करना चाहिए, यदी आप ऐसा करते है तो आपको बेहद नुकसान उठाना पढ सकता है और धन की हानि होने की संभावना भी होती है। 

आज 16 जुलाई 2025 के दिन पढ़ रहा है शोभन योग और  अतिगण्ड योग

  आज के पंचांग (Aaj Ka Panchang) के अनुसार जैसे की मैंने आपको उपर बताया की आज 11:57 AM तक शोभन योग रहेगा उसके बाद अतिगण्ड योग लग जायेगा। तो सबसे पहले बात करते है  शोभन योग कि इस योग को बड़ा ही अच्छा माना जाता है। इस योग के दौरान शुरू की गई यात्रा मंगलमय और सुखद रहती है और मार्ग में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होती है। साथ ही जिस उद्देश्य से यात्रा की जाती है, वह भी पूरा हो जाता है और व्यक्ति को आनंद की अनुभूति होती है। वहीं अतिगण्ड योग को अशुभ योग माना जाता है। इसका अर्थ है “बहुत अधिक कष्ट” या “अत्यधिक बाधाएं”। अतिगण्ड योग जन्म कुंडली में ग्रहों की विशेष स्थिति के कारण बनता है, और इस योग के होने से व्यक्ति के जीवन में कठिनाइयाँ, बाधाएँ आ सकती हैं।

आज  16 july 2025  के दिन राहुकाल का समय 

16 जुलाई 2025 यानी आज के पंचांग (Aaj Ka Panchang) के अनुसार को राहुकाल 12:27 अपराह्न से 02:10 अपराह्न तक रहेगा। अगर कोई शुभ कार्य करना चाहते हैं तो राहुकाल बिल्कुल ना करें, क्योंकि ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार राहुकाल का समय बेहद अशुभ समय माना जाता है, इसलिए शुभ कार्य, जैसे कि विवाह, गृह प्रवेश, या कोई नया व्यवसाय शुरू करना उस दौरान अच्छा नहीं होता और उनमें कई बाधाएं आती हैं। 

Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इन खबर इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।

Advertisement