Rajasthan News: उदयपुर में कुंवारी माइंस हादसा, डूबने से 4 मासूमों की मौत, कर रहे ये मांग…

Rajasthan News: उदयपुर जिले के डबोक थाना क्षेत्र स्थित कुंवारी माइंस में रविवार को हुई दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। बारिश का पानी भर जाने से माइंस में डूबकर चार मासूम बच्चों की मौत हो गई थी।

Published by Mohammad Nematullah

सतीश शर्मा  की रिपोर्ट, Rajasthan News: उदयपुर जिले के डबोक थाना क्षेत्र स्थित कुंवारी माइंस में रविवार को हुई दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। बारिश का पानी भर जाने से माइंस में डूबकर चार मासूम बच्चों की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद से ही ग्रामीण और परिजन बेहद आक्रोशित हो गए और रविवार शाम से ही शवों को उठाने से इनकार करते हुए माइंस के बाहर धरने पर बैठ गए। यह विरोध प्रदर्शन सोमवार अलसुबह तक करीब 12 घंटे से अधिक समय तक चला।

परिजनों की मांग

ग्रामीणों और परिजनों की मांग थी कि मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को रोजगार दिया जाए। मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने माइंस प्रतिनिधियों की मौजूदगी में कई दौर की वार्ता कराई, लेकिन समझौता नहीं हो पा रहा था। ग्रामीण शुरुआत में प्रत्येक मृतक परिवार को 10-10 लाख रुपये और एक सदस्य को नौकरी देने पर अड़े रहे। इस दौरान माहौल कई बार तनावपूर्ण भी हुआ और मृतकों के परिजनों ने माइंस मालिक को मौके पर बुलाने की मांग की। आखिरकार सोमवार अलसुबह बीटीपी नेता अंगूरलाल गमेती की मौजूदगी में अंतिम सहमति बनी। तय किया गया कि चारों मृतक परिवारों को कुल 30 लाख रुपये यानी प्रत्येक को लगभग 7.30 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा।

एक महीने से रच रहा था हत्या की साजिश, निक्की मर्डर केस में तीसरा आरोपी गिरफ्तार, नाम सुन परिवार वालों के उड़े होश

Related Post

शवों को भेजा पोस्टमार्टम के लिए

इसके बाद ही परिजन शवों को उठाने के लिए तैयार हुए। चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट किया गया। घटना के अनुसार, रविवार को चारों बच्चे—जिनमें तीन लड़के और एक लड़की शामिल थे—बकरियां चराने गए थे। इसी दौरान वे नहाने के लिए बारिश से भरे गड्ढे में उतर गए। गहराई अधिक होने से चारों डूब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों का आरोप है कि माइंस क्षेत्र में सुरक्षा इंतजाम बेहद कमजोर हैं और अवैध तरीके से खुदाई तथा पानी भरने से ऐसी घटनाएं बार-बार होती हैं। उनका कहना है कि यदि समय रहते सुरक्षा इंतजाम किए जाते तो इन मासूमों की जान बच सकती थी।

राहुल पर भड़के अमित शाह, कहा- लालू को बचाने वाला अध्यादेश फाड़ किया था मनमोहन का अपमान

Mohammad Nematullah
Published by Mohammad Nematullah
Tags: caseudaipur

Recent Posts

TG TET Response Sheet 2026: TS TET रिस्पॉन्स शीट 2026 जारी, जानें PDF कैसे करें डाउनलोड?

TG TET Response Sheet 2026: TG TET रिस्पॉन्स शीट 2026 जारी कर दी गई है.…

January 30, 2026

Know Your Tradition: शादी में सोना पहनना क्यों माना जाता है शुभ, जानें क्या कहते हैं शास्त्र

Know Your Tradition: हिंदू विवाह में शादी के समय दुल्हन को सोने के जेवर पहनाएं…

January 30, 2026

Ramadan Facts: रमजान में इन हालात में रोज़ा न रखना है जायज! अल्लाह ने मुसलमानों को दी खास छूट

Ramadan 2026: इस्लाम में रमज़ान के दौरान रोज़ा रखने को लेकर कुछ नियम हैं जिनका…

January 30, 2026