Ajmer Rajasthan: राजस्थान के अजमेर जिले में चल रहे प्रसिद्ध पुष्कर पशु मेले में इस बार एक खास मेहमान ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. यह मेहमान कोई आम घोड़ा नहीं बल्कि चंडीगढ़ से आया बेहद शानदार और आकर्षक काला घोड़ा शाहबाज है. जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है. केवल ढाई साल की उम्र में ही शाहबाज कई घोड़ा प्रतियोगिताओं का विजेता बन चुका है और अपनी नायाब नस्ल और सुंदर कद-काठी के कारण लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
हर बार ट्रॉफी लेकर लौटा है शाहबाज
शाहबाज के मालिक गैरी गिल ने बताया कि वे हर साल पुष्कर मेले में अपने जानवर लेकर आते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने कुछ अलग करने का निर्णय लिया है. वे लगभग 40 जानवर लेकर मेले में पहुंचे हैं, और इनमें शाहबाज सबसे खास है. गिल के अनुसार यह घोड़ा अब तक 5 से 6 बड़े शो जीत चुका है. पिछले साल पंजाब में आयोजित तीन प्रमुख प्रतियोगिताओं में भी शाहबाज ने पहला स्थान हासिल किया था
और एक में दूसरा स्थान प्राप्त था. मालिक का कहना है कि उन्होंने इसे बहुत कम शो में भाग दिलवाया है, लेकिन जहां भी यह गया है, वहां से ट्रॉफी लेकर ही लौटा है.
कितना ऊंचा है शाहबाज?
शाहबाज की ऊंचाई 65.5 इंच बताई गई है.इसकी कवरिंग फीस यानी प्रजनन शुल्क 2 लाख रुपये रखी गई है. इस प्रक्रिया में मालिक घोड़ी को चार मौके देते हैं, जिनमें कुल आठ बार प्रयास किया जाता है ताकि घोड़ी आसानी से गर्भ धारण कर सके. यह विशेष सुविधा इसकी उत्कृष्ट नस्ल और प्रदर्शन क्षमता को दर्शाती है.
15 करोड़ तक की मांग
गैरी गिल का कहना है कि फिलहाल उनका शाहबाज को बेचने का कोई इरादा नहीं है, हालांकि उन्होंने 15 करोड़ रुपये का आस्किंग प्राइस तय किया है. अब तक उन्हें 9 करोड़ रुपये तक के ऑफर मिल चुके हैं. उनका कहना है कि जब तक शाहबाज की आने वाली पीढ़ी मजबूत होकर खड़ी नहीं हो जाती, तब तक वे इसे बेचने का विचार नहीं करेंगे.
किसके लिए प्रसिद्ध है पुष्कर मेला?
पुष्कर मेला वैसे तो ऊंटों और अन्य पशुओं के लिए मशहूर है लेकिन इस बार शाहबाज जैसे प्रीमियम घोड़े ने मेले की शान बढ़ा दी है. उसकी चमकदार काली त्वचा,ऊंचा कद और विजेता स्वभाव ने उसे इस साल के मेले का सबसे बड़ा आकर्षण बना दिया है