Home > अजब गजब न्यूज > जम्मू-कश्मीर में कौन बनवा रहा मोहब्बत का मकान, एड्रेस कर लें नोट

जम्मू-कश्मीर में कौन बनवा रहा मोहब्बत का मकान, एड्रेस कर लें नोट

जम्मू-कश्मीर से बेहद ही अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक अनूठी मिसाल देखने को मिली. जहां, पत्रकार (Journalist) के घर बुलडोजर चलाने के बाद हिंदू पड़ोसी (Hindu Neighbour) ने उनकी मदद की.

By: DARSHNA DEEP | Published: November 29, 2025 2:31:02 PM IST



Jammu Kashmir Curious Case: जम्मू-कश्मीर में मानवता की एक बेहदी ही अनूठी मिसाल देखने को मिली, जब जम्मू डिवेलपमेंट अथॉरिटी (JDA) ने पत्रकार के घर पर बुलडोजर चला दिया था. तो वहीं, प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद हिंदू पड़ोसी ने उनकी मदद के लिए अपना हाथ आगे किया. आखिर क्या है पूरा मामला जानने के लिए पूरी खबर पढ़िए. 

प्रशासन की तानाशाही पर उठे सवाल

पत्रकार , जो जम्मू में एक न्यूज़ पोर्टल चलाते थे और सरकार की डिमोलिशन ड्राइव के खिलाफ लगातार रिपोर्टिंग कर रहे थे, उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि उनका घर 40 साल पुराना था और इसे ढहाने से पहले उन्हें प्रशासन की तरफ से किसी प्रकार का कोई नोटिस जारी नहीं किया गया था. उन्होंने प्रशासन की इस कार्रवाई को ‘तानाशाही’ बताया है. तो वहीं, दूसरी तरफ इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती देखने को मिली थी. उन्होंने आगे कहा कि पिछले साल उनका एक और घर ढहा दिया गया था, जिसके बाद वह इस घर में रहा करते थे. 

घटना पर दी गई राजनीतिक प्रतिक्रिया

इस घटना को लेकर बीजेपी नेता रविंदर रैना ने पत्रकार के परिवार से मुलाकात की और इस कार्रवाई की गंभीर आलोचना करते हुए कहा कि “हमारे प्रधानमंत्री लोगों को घर देने पर विश्वास करते हैं और यह सरकार लोगों के घर उजाड़ में जुटी हुई है.” इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस कार्रवाई को “चुनी हुई सरकार के खिलाफ साजिश” बताते हुए बयान दिया. उन्होंने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह सिर्फ और सिर्फ सरकार को बदनाम करने की साजिश है, साथ ही उन्होंने आगे कहा कि यह कार्रवाई उपराज्यपाल की तरफ से नियुक्त किए गए अधिकारियों द्वारा ही की गई है.

पड़ोसी ने मदद के लिए बढ़ाया हाछ 

इस मामले में हिंदू के पड़ोसी कुलदीप शर्मा  ने मानवता की मिसाल पेश की.  उन्होंने इस घटना पर बताया कि पीड़ित पत्रकार को एक प्लॉट गिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि “उन्होंने तीन मरला प्लॉट पर बने घर को गिराया, मैं उन्हें पांच मरला का प्लॉट दे रहा हूं”. कुछ भी हो जाए, मैं उनका घर  बनवाऊंगा.”

सोशल मीडिया पर पड़ोसी की हुई प्रशंसा

सोशल मीडिया पर लोग हिंदू समुदाय के इस कदम की जमकर सराहना कर रहे हैं. तो वहीं, पत्रकार का भी एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें पुलिस बल उन्हें घर ढहाए जाने के दौरान खींचकर दूर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस घटना पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी किसी का घर ढहाना को ‘तानाशाही’ बताया है. 

Advertisement