Dubai Viral Video: दुबई को अक्सर एक सेफ शहर कहा जाता है. हाल ही में एक महिला ने इस बात को परखने के लिए एक ऐसा कदम उठाया, जिसने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच लिया.
दुबई में रहने वाली एक महिला ने गोल्ड सूक इलाके में अपना बेहद महंगा हैंडबैग पब्लिक प्लेस पर छोड़ दिया. इस बैग की कीमत करीब एक लाख दिरहम बताई जा रही है. भारत के मुताबिक 24.7 लाख. इसके बाद वो अबरा नाव में बैठकर बुर दुबई चली गईं.
सोशल मीडिया पर शेयर किया एक्सपीरिएंस
इस पूरे एक्सपीरिएंस का वीडियो महिला ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. उन्होंने बताया कि बैग छोड़ने के बाद उन्हें खुद भी चिंता होने लगी थी कि लौटने पर वो वहां मिलेगा या नहीं. वीडियो में वो मजाकिया अंदाज में अपने पति का भी जिक्र करती हैं और कहती हैं कि अगर वो ये वीडियो देख रहे हों तो आगे स्क्रॉल कर दें.
लौटने पर मिला सेफ बैग
कुछ समय बाद जब महिला वापस उसी जगह पहुंचीं, तो उनका बैग वहीं सेफ पड़ा था. किसी ने उसे छुआ तक नहीं था. ये देखकर वो खुद भी हैरान रह गईं.
महिला ने बताया कि इससे पहले वो इसी तरह एक और महंगा बैग छोड़ चुकी थीं. उस समय उनके पति काफी नाराज हुए थे और दोबारा महंगा गिफ्ट देने में उन्हें काफी वक्त लगा था.
लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोगों ने दुबई की सुरक्षा की तारीफ की. कुछ यूजर्स ने लिखा कि वे अक्सर मोबाइल या दूसरी चीजें भूल जाते हैं, लेकिन बाद में वही मिल जाती हैं. वहीं, कुछ लोगों ने दूसरे देशों से तुलना करते हुए ऐसे प्रयोग न करने की सलाह भी दी.
दुबई की सुरक्षा पर फिर चर्चा
इस घटना के बाद एक बार फिर दुबई की कानून व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर चर्चा तेज हो गई है. लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाएं शहर में भरोसे का माहौल दिखाती हैं.