Chinese Billionaire: एक चीनी अरबपति ने अमेरिका में 100 से ज़्यादा बच्चों के पिता बनने का दावा किया है. अरबपति ने सरोगेसी एजेंसी के जरिए यह रिकॉर्ड बनाया है. हालांकि, अमेरिका के एक कोर्ट की तरफ से उनकी याचिकाएं खारिज कर दीं. जिसके कारण अजन्में बच्चों को कानूनी तौर पर माता-पिता का नाम नहीं मिला.
आखिर कौन हैं जू बो?
वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 48 साल के संस्थापत जू बो ऑनलाइन गेमिंग फर्म डुओई के संस्थापक है. वह खुद चीन का पहला पिता (China’s first father)बताते हैं. उन्होंने बताया कि “कम से कम 50 उच्छ गुणों वाले बेटों का वह पिता बनना का चाहत रखते हैं.”
पूर्व गर्लफ्रेंड टैंग जिंग ने लगाए आरोप
कंपनी ने सोशल मीडिया पर कहा कि “जू ने अमेरिकी सरोगेसी व्यवस्था के जरिए 100 से ज्यादा बच्चों को पैदा किए हैं”. यह दावे एक बार फिर से सामने आए जब जू की पूर्व गर्लफ्रेंड टैंग जिंग ने नवंबर मे आरोप लगाते हुए कहा कि “300 से ज्यादा बच्चों का पिता बनने का दावा किया है. जिनमें से उन्होंने 11 साल तक कई बच्चों को पाला है. टैग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि “शायद यह संख्या काफी कम बताई गई हो, लेकिन यह निश्चित रुप बढ़ा-चढ़ाकर नहीं बताई गई.
कस्टडी की कानूनी लड़ाई
जू और टैंग फिलहाल अपनी दो बेटियों की कस्टडी के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. जू ने जावा किया कि उनकी पूर्व पार्टनर पर उनके लाखों डॉलर तक का खर्च बकाया है. जो उन्होंने कई सालों में चुकाया है. बच्चों की संख्या के बारे में फिलहाल दावों पर किसी तरह का कोई जवाब नहीं आया है. न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 में जू से जुड़े एक अकाउंट द्वारा पोस्ट किया गया था. जिस वीडियो में एक बड़े से घर के भीतर र्जनों छोटे लड़के बैठे हुए दिखाई दिए. बच्चे कैमरे वाले व्यक्ति की ओर दौड़ते हैं और चीनी भाषा में डैडी! चिल्लाते हैं.