Home > अजब गजब न्यूज > कर्मचारी ने तोड़ दी करोड़ों की चूड़ियां, दुकान मालिक ने उठाया ऐसा कदम; पूरी दुनिया में मच गया हंगामा

कर्मचारी ने तोड़ दी करोड़ों की चूड़ियां, दुकान मालिक ने उठाया ऐसा कदम; पूरी दुनिया में मच गया हंगामा

China News: चीन में एक दुकान में काम करने वाले कर्मचारी ने गलती से 1.24 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमतों की जेड की चूड़ियां टूट गई. उसके बाद दुकान मालिक ने जो बर्ताव किया, उसकी खूब प्रशंसा हो रही है.

By: Sohail Rahman | Published: October 26, 2025 8:48:47 PM IST



China Viral News: आप जिस कंपनी में काम करते हैं वहां गलती करने पर आपके साथ क्या-क्या हो सकता है? आपको नौकरी से निकाला जा सकता है. आपकी सैलरी काटी जा सकती है. लेकिन आज जो खबर हम आपको बताने जा रहे हैं उसे पढ़ने के बाद आप चौंक जाएंगे. दरअसल, पूरा मामला ये है कि चीन में एक दुकान के कर्मचारी ने 10 लाख युआन 1.24 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमतों की जेड (Jade) चूड़ियां तोड़ दीं. जिसके बाद दुकान के मालिक ने उस कर्मचारी के साथ जो किया, वो पूरी दुनिया के लिए मिसाल बन गया.

क्या है पूरा मामला?

यह घटना अक्टूबर में जिआंगसू प्रांत के सूज़ौ में हुई. एक क्लर्क ने मेज हिलाते समय गलती से जेड (Jade) की चूड़ियों का एक डिब्बा गिरा दिया. डिब्बे में लगभग 50 चूड़ियां थीं, जिनमें से 30 टूटी हुई थीं. बताया जाता है कि ये चूड़ियां दुर्लभ और अमूल्य थीं और इनका बीमा भी नहीं था. जैसे ही चूड़ियां टूटने की घटना घटित हुई, दुकान पर मौजूद सभी कर्मचारियों की सांसें अटक गईं. क्योंकि चूड़ियों की कीमत करोड़ों में थी. सबको लगा कि कर्मचारी मुसीबत में पड़ गया है. उस कर्मचारी का मुसीबत में पड़ना तय था. क्योंकि चूड़ियों की कीमत दस लाख युआन या ₹1.24 करोड़ से ज़्यादा थी.

यह भी पढ़ें :-

Boom Boom आफरीदी के छक्के के रिकॉर्ड की लगने वाली है लंका, रोहित शर्मा के इतने सिक्स लगाते ही सब भूल जाएंगे पाक क्रिकेटर का…

दुकान के मालिक ने क्या किया?

इतना बड़ा नुकसान होने के बावजूद भी दुकान मालिक का बर्ताव देखकर आप दंग रह जाएंगे. इतने बड़े नुकसान के बावजूद दुकान मालिक चेंग ने क्लर्क पर मुकदमा नहीं किया और न ही उसे नौकरी से निकाला. उसने क्लर्क से मुआवजा लेने से भी इन्कार कर दिया और गलती की पूरी ज़िम्मेदारी ली. उसने कहा कि मैंने क्लर्क से कहा था कि चूड़ियां रख दे, युवा अक्सर जल्दबाजी में ऐसा कर देते हैं. अब दुकान मालिक के दयालुता की कहानी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.

दुकान मालिक ने क्या कहा?

इस पूरी घटना के बाद चीन के इस दुकान मालिक का बयान भी सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि युवाओं को और मौके मिलने चाहिए. इस घटना से सभी को कुछ सीख मिलनी चाहिए. पैसा लौटाया जा सकता है, लेकिन विश्वास और इंसानियत अगर टूट जाए, तो उसे लौटाना असंभव है. हम सभी इंसान हैं, गलतियां होंगी. किसी की गलती पर गुस्सा करने से बेहतर है कि उसे सहारा दिया जाए, वहीं अब लोग दुकान मालिक की खूब तारीफें कर रहे हैं और उनके हिम्मत की मिसाल दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें :- 

Rohit Sharma: जिसका डर था वही हुआ…रोहित शर्मा ने किया ऐसा पोस्ट बढ़ा दी फैंस के दिलों की धड़कनें

Advertisement