Home > इंदौर > ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़ करने वाले अकील खान की क्राइम कुंडली, 4 महीने पहले ही निकला था जेल से, अब लगेगा NSA

ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़ करने वाले अकील खान की क्राइम कुंडली, 4 महीने पहले ही निकला था जेल से, अब लगेगा NSA

इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़ (Australian Women Cricketers Harassed) के आरोपी अकील खान (Accused Akil Khan) पर डकैती, लूट समेत 10 गंभीर मामले पहले से ही दर्ज हैं. आदतन अपराधी अकील 4 महीने पहले ही जेल से छूटा था, उस पर NSA लगेगी और सार्वजनिक जुलूस (Public Procession) भी निकाला जाएगा.

By: DARSHNA DEEP | Published: October 26, 2025 1:13:27 PM IST



Australian Women Cricketers Harassed Case: मध्य प्रदेश के इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों के छेड़छाड़ मामले ने एक बार फिर से कई गंभीर सवाले खड़े कर दिए हैं. छेड़छाड़ के आरोपी अकील खान उर्फ नाइट्रा की पूरी आपराधिक कुंडली अब सबके सामने आ गई है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी अकील एक आदतन अपराधी और इंदौर का लिस्टेड बदमाश है, जिस पर डकैती, लूट, छेड़छाड़ और हत्या जैसे कुल 10 गंबीर मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं. 

आखिर क्या है पूरा मामला? 

दरअलल, यह पूरी घटना महिला वर्ल्ड कप 2025 के दौरान शनिवार, 25 अक्टूबर को इंदौर में होल्कर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के मैच से पहले हुई. जब ऑस्ट्रेलिया की दो महिला क्रिकेटर अपने होटल रेडिसन ब्लू से कैफे की तरफ जा रही थीं, तब बाइक सवार अकील खान ने उनका पीछा किया और एक खिलाड़ी को गलत तरीके से छूने की कोशिश कर छेड़छाड़ भी की. इस घटना के कुछ देर बाद ही  पुलिस ने कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी अकील को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी. 

पुलिस जांच में क्या आया सामने?

पुलिस जांच में यह पता चला कि अकील खान पहले भी ऐसी वारदातों को कई बार अंजाम दे चुका है.  आरोपी पर लूट, डकैती, चोरी, हत्या की कोशिश, ड्रग्स और अवैध शराब तस्करी के 10 मामले पहले से ही दर्ज हैं. वह 10 साल की सजा काटकर 4 महीने पहले ही जेल से बाहर आया था. इसके अलावा, अकील ने उज्जैन में पुलिस जवानों से रायफल भी छीनी थी, और पिछले साल पैरोल के दौरान भी एक युवक-युवती पर चाकू से हमला कर छेड़छाड़ करने की पूरी कोशिश की थी. 

बीजेपी विधायक ने की जांच की मांग

इस पूरे घटना को गंभीरता से देखते हुए अब बीजेपी विधायक ने भी मामले में संज्ञान लिया है. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने सख्त कार्रवाई की मांग के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार की जमकर सरहाना की है. बीजेपी विधायक ने बताया कि आरोपी अकील खान पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए साथ ही कहा कि समाज में सख्त संदेश देने के लिए आरोपी का सार्वजनिक जुलूस भी निकालना चाहिए, ताकी भविष्य में कोई ऐसी हरकत करने की कभी भी हिम्मत न रखे. तो वहीं, गिरफ्तारी के दौरान आरोपी अरील के हाथ-पैर टूटे हुए और वह लंगड़ाता दिखाई दिया.

Advertisement