Home > लाइफस्टाइल > फर्स्ट टाइम है या… पार्टनर के साथ फिजिकल होने का है प्लान? इन बातों का रखें ध्यान, एक्साइटमेंट होगा डबल!

फर्स्ट टाइम है या… पार्टनर के साथ फिजिकल होने का है प्लान? इन बातों का रखें ध्यान, एक्साइटमेंट होगा डबल!

Tips For Best Intimate Scenes : अगर आप अपने पार्टनर के साथ फिजिकल होने का प्लान बना रहे हैं, तो एक बार इन बातों को जरूर ध्यान में रखें. ऐसा करने से आपकी रात सुहानी और सेफ दोनों होगी.

By: sanskritij jaipuria | Published: September 18, 2025 12:41:37 PM IST



Tips For Best Intimate Scenes : एक प्यार भरी शादीशुदा जिंदगी या रिश्ते की नींव ईमानदारी, विश्वास और प्रेम पर होती है. ये सभी चीजें रिश्ते को मजबूत बनाते हैं और उसे सालों तक कायम रखते हैं. लेकिन, एक सफल रिश्ते के लिए केवल इमोश्नल सपोर्ट ही नहीं शारीरिक अंतरंगता (Physical Intimacy) भी उतनी ही जरूरी है. शारीरिक संबंध केवल शारीरिक अंतरंगता ही नहीं होते, बल्कि ये दोनों पार्टनर्स के बीच मानसिक जुड़ाव को भी मजबूती से बनाए रखते हैं.

हालांकि, शारीरिक संबंधों में कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है, ताकि ये न केवल मजेदार हो, बल्कि सेफ भी हो. शारीरिक संबंध गलत तरीके से बनाए जाने पर कई स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं, जैसे कि यौन संचारित रोग (STDs). इस लेख में हम कुछ टिप्स देंगे, जो आपके शारीरिक संबंधों को सेफ बनाए रखेंगे.

 कंडोम का उपयोग करें 

शारीरिक संबंधों में सुरक्षा बनाए रखने का सबसे सही तरीका कंडोम का इस्तेमाल करना है. कंडोम प्रेगनेंट और HIV जैसे, सिफिलिस और क्लैमिडिया रोगों से बचाता है. चाहे आप एक सही रिश्ते में हों या नहीं, कंडोम का यूज दोनों पार्टनर्स सेफ रखता है. इसके उपयोग से आप और आपके पार्टनर दोनों सेफ रहते हैं और रिश्ते में किसी भी समस्याओं से बचाव होता है.

दोनों पार्टनर्स के बीच में भरोसा जरूर होना चाहिए. अपनी हेल्थ से लेकर हर बात एक दूसरे को बतानी चाहिए ताकि रिश्ते में विश्वास और समझ बढ़ सके. अगर आपको यौन संचारित रोग (STD) है या आप उसका इलाज करवा रहे हैं, तो ये जानकारी आपको अपने पार्टर को तुरंत बता देनी चाहिए. इससे दोनों के बीच विश्वास बढ़ता है और रिश्ता सेफ रहता है.

हेल्थ चेकअप कराना

जो कपल्स यौन रूप से एक्टिव हैं, उनके लिए नियमित रूप से STD की जांच करवाना जरूरी है. इससे आपको ये जानने में मदद मिलती है कि क्या आप या आपके पार्टनर को कोई इंफेक्शन है, जो तुरंत इलाज से ठीक हो सकता है. कुछ यौन संचारित रोगों में लक्षण शुरू में नहीं दिखते, लेकिन समय पर जांच और इलाज से गंभीर समस्याओं से बचा जा सकता है. HIV, हेपेटाइटिस B और C, सिफलिस जैसी बीमारियों की जांच करवाना न केवल आपकी सेफटी के लिए बल्कि आपके पार्टनर के लिए भी जरूरी है.

 स्वच्छता बनाए रखें

यौन स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए अच्छे हाइजीन (स्वच्छता) का पालन करना बहुत जरूरी है. शारीरिक संबंधों से पहले और बाद में हाथों को धोना खतरे को कम करता है. महिलाओं के लिए शारीरिक संबंधों के बाद पेशाब करना जरूरी है, ताकि यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI) से बचा जा सके. इसके अलावा, गुनगुने पानी से क्षेत्र की सफाई भी करनी चाहिए, जिससे इंफेक्शन का खतरा कम हो जाता है.

शारीरिक संबंध सिर्फ एक प्रोसेस नहीं होते, बल्कि ये इमोश्नली दोनों पार्टनर्स को एक-दूसरे से जोड़ते हैं. जब एक रिश्ता केवल शारीरिक चीजों तक सीमित होता है, तो वो लंबे समय तक नहीं टिक सकता. सही शारीरिक संबंध के लिए प्यार, सम्मान और आपसी समझ होना बेहद जरूरी है.

Advertisement