एयरपोर्ट पर नहीं चाहते हैं मुसीबत में पड़ना, तो हैंड लगेज में न रखें ये सामान

आपने यह ध्यान जरूर दिया होगा कि एयरपोर्ट पर काफी  हाई सिक्योरिटी होती है और वहां पर इन सिक्योरिटी नियमों का पालन बहुत अच्छे से किया जाता है।

Published by Anuradha Kashyap

हवाई यात्रा को बहुत ही सेफ और समय बचाने वाली यात्रा माना जाता है, आप मिनटों में एक जगह से दूसरी जगह पहुंच सकते हैं। आपने यह ध्यान जरूर दिया होगा कि एयरपोर्ट पर काफी हाई सिक्योरिटी होती है और वहां पर इन सिक्योरिटी नियमों का पालन बहुत अच्छे से किया जाता है। खासतौर पर जब भारत के एयरपोर्ट पर सुरक्षित चेकिंग की बात आती है तो यहां पर चेकिंग काफी सख्त होती है।  ऐसे में अगर आप अपने हैंड लैगेज में कुछ चीज़े रख ले जो की हवाई यात्रा के दौरान ले जाना सख्त मना हो तो आपको यात्रा में परेशानी आ सकती है। आपका सामान जप्त किया जा सकता है और कई बार ऐसा होता है कि यात्री जानकारी क्या कमी के कारण ऐसे सामान साथ ले कर चले जाते हैं जो नियमों के खिलाफ होते हैं, इसलिए आपको इन कुछ चीजों को अपने हैंडबैग या केबिन लैगेज में नहीं रखना चाहिए। 

कौन-कौन सी चीज आपको हैंडबैग में रखने से बचना चाहिए

सुरक्षा के नियमों का पालन करने की वजह से आपको एयरपोर्ट या हवाई यात्रा में कुछ ऐसी चीज़े ले जाना बिल्कुल मना होता है जिससे कि आपकी सुरक्षा खतरे में ना पड़ जाए। वह चीजे इस प्रकार होती है:

एयरपोर्ट में कोई भी धारदार चीज जैसे पॉकेट नाइफ, नेल कटर या कैंची नहीं ले जाने की अनुमति होती है।

अक्सर लोग अपनी पर्सनल यूज के लिए लाइटर या माचिस रख लेते हैं, लेकिन यह चीज आप एरोप्लेन के अंदर नहीं ले जा सकते हैं।

ऐसी कोई भी चीज जो लिक्विड हो और उसकी मात्रा 100 मिलीलीटर से ज्यादा हो ले जाना बिल्कुल मना होता है जैसे- डिओडरेंट, हेयर स्प्रे, शैंपू, फेस वॉश पानी की बोतल, लोशन।

अगर आप हवाई यात्रा के दौरान कोई दवाई लेकर जा रहे हैं खासकर वह दवाई अगर इंजेक्शन हो तो आपको उसके लिए पहले डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन दिखाना जरूरी होता है।

Related Post

आप ऐसे भरी या नुकीले इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स नहीं ले जा सकते हैं जो हवाई यात्रा के दौरान बैन होते हैं। जैसे हेयर स्ट्रेटनर , ट्रिमर , इलेक्ट्रॉनिक टूल्स इनको भूल कर भी अपने लगेज बैग या फिर हैंडबैग में न रखें।

क्यों नहीं रखनी चाहिए साथ में यह चीजे ?

हवाई यात्रा के दौरान सबसे अहम बात सुरक्षा की आती है और हवाई जहाज एक बहुत ही सेंसिटिव परिवहन है, जिसमें अगर हम छोटी सी भी गलती कर देते हैं तो हमारे लिए एक बड़ा खतरा बन सकती है। कई बार धारदार चीज या जलने वाली चीज किसी भी दुर्घटना की वजह बन सकती है। इसलिए हमें इसलिए हवाई यात्रा के दौरान ऐसी कुछ चीजों को बैन किया जाता है जिससे कि वह किसी को नुकसान ना पहुंचाएं और आपकी यात्रा काफी अच्छे से और सुरक्षित पूरी हो सके।

सफर चाहते हैं आसान तो रखें इन सावधानियां का ध्यान

अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी हवाई यात्रा बिना किसी बाधा के पूरी हो तो आपको अपने हैंडबैग की पैकिंग करते समय उन कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए जो कि एयरलाइंस ने बैन की हुई है। हमेशा एयरलाइन की वेबसाइट से ऐसी चीजों की लिस्ट देख ले जो वहां पर ले जाना बिल्कुल मना होता है जितना हो सके अपने हैंडबैग को हल्का और सुरक्षित रखें और नियमों का पालन करके आप न सिर्फ अपनी परेशानी से बच सकते हैं,बल्कि बाकि यात्रियों की सुरक्षा मीन भी योगदान दे सकते हैं।

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है

Anuradha Kashyap

Recent Posts

Vishavdeep Singh Attri: कौन है मेजर विश्वदीप सिंह अत्री, जिन्हें मिला जीवन रक्षा पदक, क्या है इसकी वजह?

Indian Army Story: भारतीय सेना के मेजर विश्वदीप सिंह अत्री इन दिनों चर्चा में है.…

January 30, 2026

TG TET Response Sheet 2026: TS TET रिस्पॉन्स शीट 2026 जारी, जानें PDF कैसे करें डाउनलोड?

TG TET Response Sheet 2026: TG TET रिस्पॉन्स शीट 2026 जारी कर दी गई है.…

January 30, 2026