Home > लाइफस्टाइल > Raksha Bandhan 2025 पर जरूर ट्राई करें ये ट्रेंडी Women Dresses, अट्रैक्टिव लुक पर आयेगा हर किसी का दिल

Raksha Bandhan 2025 पर जरूर ट्राई करें ये ट्रेंडी Women Dresses, अट्रैक्टिव लुक पर आयेगा हर किसी का दिल

रक्षाबंधन जल्द ही आने वाला है यह हर बार पूर्णिमा के दिन बनाया जाता है, और 2025 में इस बार ये 9 तारिक के दिन बनाया जाएगा लेकिन अभी इसकी टाइमिंग का पता नहीं चला है, 2024 में रक्षाबंधन शाम के टाइम पर बनाया गया था, लेकिन इस बार टाइमिंग का पता नहीं चल पाया

By: Komal Kumari | Last Updated: August 1, 2025 11:30:36 PM IST



Raksha Bandhan 2025: लड़कियों के लिए हर खास त्योहारों के लिए अलग तरीके के सूट और साड़ी पहेनती है, कई लोग अनलाइन तो कई अलग-अलग मार्केट और शॉप में जाकर अपने लिए नए और फैशनेबल सूट पहेनती है खासकर आज की यूथ उन्हे तो डिजाइनर और अलग टाइप के सूट पहेनना पसंद होता है और आज कल के ट्रेंड में तो चिकेन कढ़ी, शॉट कुर्ती, अनारकली, नेट वाली सूट लोगों जो बहुत पसंद होता है और ये सारे सूट पहेने पर आप सुंदर तो लगते ही है आपकी पर्सनैलिटी भी अट्रैक्टिव हो जाती है।  

आखिर किस दिन है रक्षाबंधन

रक्षाबंधन जल्द ही आने वाला है यह हर बार पूर्णिमा के दिन बनाया जाता है, और 2025 में इस बार ये 9 तारिक के दिन बनाया जाएगा लेकिन अभी इसकी टाइमिंग का पता नहीं चला है, 2024 में रक्षाबंधन शाम के टाइम पर बनाया गया था, लेकिन इस बार टाइमिंग का पता नहीं चल पाया है, इसके लिए हर बार एक शुभ मुहूरत निकाला जाता है

डिजाइन सूट और साड़ी

इस दिन लड़कियों को सजने और सुंदर दिखने का सोक होता है लेकिन कई बार उन्हे समझ नहीं आता की किस टाइप का सूट और डिजाइन उन पर सूट करता है, ज्यादातर लोग आज कल अनलाइन से पहले ही सूट या ड्रेस ऑर्डर कर लेते है और कई लोगों को समझ नहीं आता है केसे टाइप के सूट पहेने चाहिए तो अगर ऐसे में अगर आप भी कोई सुंदर ड्रेस या फिर सूट पहननाआ चाहते है,तो आपको ये  आर्टिकल आपके बहुत काम की है ।

रक्षाबंधन ट्रेंडिंग ड्रेस वुमन के लिए   

अगर आपको भी इस रक्षाबंधन पर सुंदर और अट्रैक्टिव दिखना है तो आप भी कढ़ाईदार और अलग अलग रंगों के डिजाइनर सूट पहन सकते है,अगर आप चिकनकारी सूट पहेनते है तो आप पर व्हाइट और क्रीम कलर काफी सुंदर लेगाग उसके साथ आप पैन्ट या फिर फ्लेर वाले पलज्जों भी पहेन सकते हो वो भी काफी अच्छा लुक देता है, उसमे आपकी फोटोज भी अच्छी आएगी


कंफर्टेबल अनारकली सूट
अगर आपको ज्यादा कढ़ाई वाले सूट नहीं पसंद है तो आप सिम्पल अनारकली सूट पर पलज्जो और सुंदर सी पतली लेस की डुपट्टा भी ले सकते है,रक्षाबंधन पर ज्यादातर लोग घर से बाहर जाते है और गर्मी में हेवी सूट काफी अन्कम्फ्टबल हो जाता है, इसलिए लोगों को सिम्पल और हल्के रंग वाले सूट पर कम्फ्टबल रहते है।
 

Advertisement