Home > लाइफस्टाइल > बेडरूम के लिए ये है आसान पोज़, आ जाएगा आनंद

बेडरूम के लिए ये है आसान पोज़, आ जाएगा आनंद

बेडरूम (Bedroom) में बोरियत को खत्म (Eliminate Boredom) करने और आपसी जुड़ाव को गहरा (Deepen Mutual Connection)करने के लिए नई पोजीशन (New Positions) और तकनीकें आज़माना एक शानदार तरीका है.

By: DARSHNA DEEP | Last Updated: January 7, 2026 6:54:55 PM IST



BedroomPoses That Ignite Bedroom Heat: बेडरूम में “गर्मी” सिर्फ शारीरिक क्रिया से नहीं, बल्कि नए प्रयोगों और आपसी विश्वास से भी आती है.  पोज़ न सिर्फ शारीरिक संतुष्टि बढ़ाते हैं, बल्कि पार्टनर के साथ आपके मानसिक और भावनात्मक बंधन को भी पूरी तरह से मज़बूत करने की कोशिश करते हैं. 

1. मिशनरी का एडवांस्ड वर्जन (The Coital Alignment Technique)

दरअसल, यह पारंपरिक मिशनरी पोज़ का ज्यादा प्रभावी रूप देखने को मिलता है. इसमें पुरुष थोड़ा ऊपर की तरफ झुकता है, जिससे शारीरिक घर्षण (Friction) और क्लिटोरल स्टिमुलेशन (Clitoral Stimulation) पूरी तरह से बढ़ने लगता है. इसके अलावा  यह भावनात्मक जुड़ाव के लिए भी बेहतरीन माना जाता है. 

The Coital Alignment Technique

2. मॉडिफाइड डॉगी स्टाइल (The Flat Doggy)

इसमें महिला पूरी तरह से बिस्तर पर पेट के बल लेट जाती है और यह पोजीशन गहराई और इंटेंसिटी को बढ़ाती है, जिससे दोनों पार्टनर्स को ज्यादा संतुष्टि महसूस होने लगती है. 

The Flat Doggy

3. काउगर्ल / रिवर्स काउगर्ल (The Cowgirl)

बात करें इस पोज़ के बारे में तो, इसमें महिला ऊपर होती है, जिससे पूरा नियंत्रण (Control) उसके हाथ में ही रहता है. इसके साथ ही वह अपनी गति और गहराई को खुद मैनेज कर सकती है, जो आत्मविश्वास और आनंद दोनों को बढ़ाने का काम करती है. 

The Cowgirl

4. स्पूनिंग (The Spooning)

यह उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो ज्यादा  और आराम चाहते हैं. इसमें साइड से प्रवेश होता है, जिससे शरीर का अधिकतम संपर्क बना रहता है और यह लंबे समय तक चलने वाले सत्रों के लिए आदर्श बताया जाता है. 

The Spooning

5. लेग्स ऑन शोल्डर (Legs on Shoulders)

मिशनरी को ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए महिला अपने पैर पुरुष के कंधों पर रख सकती है. दरअसल,  यह पोज़ गहराई (Depth) को अधिकतम कर देता है, जो ज्यादा उत्साहित पैदा करता है. 

Legs on Shoulders

आनंद बढ़ाने के मुख्य नियम (The Rules of Intimacy)

सबसे महत्वपूर्ण नियम यह है कि अपने पार्टनर के साथ हमेशा खुलकर बात करनी चाहिए. इसके साथ ही उनसे यह पूछें कि उन्हें क्या पसंद आ रहा है.गर्मी पैदा करने के लिए फोरप्ले पर ध्यान देना सबसे ज्यादा ज़रूरी हो जाता है. दरअसल, यह आपके शरीर को मुख्य क्रिया के लिए तैयार करने में सबसे ज्यादा मदद करता है. आखिरी में अगर किसी पोज़ में दर्द या असुविधा हो, तो तुरंत दूसरी पोजीशन लेना सबसे ज्यादा ज़रूरी हो जाता है. 

Advertisement