यात्रा के दौरान होटल में ठहरना आम बात है. हममें से अधिकतर लोग कमरे में घुसते ही सबसे पहले लाइट ऑन कर देते हैं, ताकि जगह साफ-सुथरी दिखे और आराम महसूस हो. लेकिन विशेषज्ञ मानते हैं कि यह आदत पूरी तरह सही नहीं है. बहुत से यात्रियों का अनुभव बताता है कि कमरे में घुसते ही लाइट जलाने से अनजाने खतरे सामने आ सकते हैं. कीड़े-मकौड़े, कॉकरोच या खटमल अक्सर अंधेरे में रहते हैं. यही कारण है कि समझदार यात्री कमरे में एंट्री करने के बाद पहले माहौल को गौर से देखते हैं और फिर धीरे-धीरे लाइट जलाते हैं. आइए जानते हैं इसके पीछे के अहम कारण.
कीड़ों से सुरक्षा
होटल चाहे कितना भी साफ क्यों न हो, छोटे कीड़े और कॉकरोच कहीं छिपे हो सकते हैं. अंधेरे में वे शांत रहते हैं, लेकिन अचानक रोशनी पड़ते ही बाहर निकल जाते हैं. इससे आप घबरा सकते हैं और कमरा असहज लग सकता है.
मच्छरों की पहचान
अगर कमरे में मच्छर हैं तो अंधेरे में उनकी आवाज़ या हलचल आसानी से समझ आ सकती है. लाइट जलाने पर वे कोनों में छिप जाते हैं और रातभर परेशानी का कारण बनते हैं.
खटमल से बचाव
होटल के बिस्तर में खटमल होना आम समस्या है. सीधे लाइट ऑन करने की बजाय पहले मोबाइल फ्लैशलाइट से चादर और तकिये चेक करना सुरक्षित रहता है. इससे आपको साफ-सफाई का भरोसा मिलेगा.
कभी-कभी होटल की खिड़कियों या दरवाज़ों से बाहर से अंदर झांकना संभव होता है. लाइट तुरंत जलाने पर बाहर से आपकी गतिविधि नज़र आ सकती है. धीरे-धीरे लाइट ऑन करना ज्यादा सुरक्षित है.
अंधेरे कमरे में अचानक तेज रोशनी करने से चूहे, छिपकली या अन्य जीव भाग सकते हैं. यह अचानक दृश्य डराने वाला होता है और असुविधाजनक माहौल पैदा करता है. बेहतर होगा कि आप पहले थोड़ी देर अंधेरे में माहौल पर ध्यान दें और फिर धीरे-धीरे लाइट जलाएं. यह एक स्मार्ट ट्रैवल हैबिट है, जिसे हर यात्री को अपनाना चाहिए.