Home > लाइफस्टाइल > घर में कीड़े-मकोड़े फटकेंगे भी नहीं, बस अपना लें ये खास देसी नुस्खा, गारंटी के साथ मिलेगी राहत

घर में कीड़े-मकोड़े फटकेंगे भी नहीं, बस अपना लें ये खास देसी नुस्खा, गारंटी के साथ मिलेगी राहत

Home Pest control: अगर आपके घर में भी मच्छर, चूहे, कॉकरोच और छिपकलियां अचानक से ज्यादा नजर आते है, तो अपनाए ये कारगर देशी नुस्खा.

By: Shristi S | Last Updated: November 9, 2025 3:54:28 PM IST



Home Pest control Tips: बरसात या ठंड के मौसम में घरों में मच्छर, चूहे, कॉकरोच और छिपकलियां अचानक से ज्यादा नजर आने लगती हैं. ये न सिर्फ गंदगी फैलाते हैं बल्कि कई बीमारियों के भी वाहक बन जाते हैं. किचन, बाथरूम, कपबोर्ड या यहां तक कि बेडरूम तक ये छोटे जीव पहुंच जाते हैं और घर के माहौल को अस्वच्छ बना देते हैं. आमतौर पर लोग इनसे छुटकारा पाने के लिए स्प्रे, कीटनाशक या कैमिकल्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये उपाय अक्सर अस्थायी साबित होते हैं और कई बार घर की हवा भी प्रदूषित कर देते हैं. ऐसे में घरेलू नुस्खों और कुछ सस्ते इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की मदद से आप इन परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं.

घरेलू नुस्खे जो देंगे तुरंत राहत

चलिए अब हम जानेंगे कि वो 2 कौन सी ऐसी घरेलु उपाय है जिससे घर में मच्छर, चूहे, कॉकरोच और छिपकलियां जैसी चीजें गायब हो जाती है.

प्याज और लहसुन का उपाय

घर में मच्छर, कॉकरोच या छिपकली दिख जाएं तो प्याज और लहसुन का यह नुस्खा बहुत असरदार है. एक प्याज और कुछ लहसुन की कलियां लेकर उन्हें थोड़ा पानी डालकर मिक्सर में पीस लें. इस मिश्रण को छानकर उसका गाढ़ा पेस्ट तैयार करें और उससे छोटी-छोटी गोलियां बना लें. इन गोलियों को घर के कोनों, सिंक के पास, अलमारी या बर्तनों के पास रख दें. प्याज और लहसुन की तेज गंध कीड़ों और छिपकलियों को दूर रखती है.

कॉफी और तंबाकू का उपाय

अगर घर में चूहे या कॉकरोच ज्यादा हैं तो कॉफी पाउडर और तंबाकू पाउडर को मिलाकर छोटी-छोटी गोलियां बना लें. इन्हें उन जगहों पर रखें जहां से चूहे या कॉकरोच आते हैं. इस मिश्रण की गंध इन जीवों को पास भी नहीं आने देती. यह तरीका पूरी तरह प्राकृतिक है और इसमें किसी भी प्रकार के केमिकल की जरूरत नहीं पड़ती.
250 रुपये तक के गैजेट्स जो करेंगे कमाल

अगर आप थोड़ा मॉर्डन तरीका अपनाना चाहते हैं तो बाजार में मिलने वाले पेस्ट रिपेलेंट गैजेट्स एक शानदार विकल्प हैं. ये छोटी डिवाइस अल्ट्रासोनिक और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स छोड़ती हैं जो मच्छर, चूहे, कॉकरोच और छिपकलियों को दूर भगाती हैं. इनकी कीमत लगभग 200 से 250 रुपये तक होती है. इन्हें बस सॉकेट में लगाना होता है और यह लगातार काम करती रहती हैं. सबसे खास बात यह है कि ये पूरी तरह से बिना गंध और बिना जहरीले केमिकल के काम करती हैं. हालांकि किसी भी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसके ऑनलाइन रिव्यू जरूर पढ़ें ताकि आपको सही क्वालिटी और बेहतर रिजल्ट मिल सके.

Advertisement