क्या सड़क पर बनी सफेद लाइनों में छुपा हैं बड़ा राज? इसकी सच्चाई कर देगी आपको भी हैरान !

सड़क पर थोड़ी सी भी लापरवाही हमारी जान के लिए आफत बन सकते हैं जैसे रोड पर बनी कुछ लाइनें हमरी सुरक्षा के लिए बनी होती है, लेकिन लोगो को उन लाइनों का मतलब नहीं पता होता हैं। सड़कों पर जो सफेद लाइन बनी होती है वह हमें सड़कों से रिलेटेड नियमों को भी याद दिलाती है यह लाइन बताती है कि ड्राइव करते समय हमें कहां रुकना है और कहां अपने गाड़ियों की स्पीड को स्लो करना है

Published by Anuradha Kashyap

Hidden Importance Of White Lines: अक्सर आपने भी सड़क पर चलते हुए यह बात नोटिस की उन पर कुछ लाइन बनी हुई होती है।  लोगों को इन लाइनों का मतलब नहीं पता होता हैं, यह लाइन सेफ्टी और रूल्स का सिग्नल तो देती है ये देखने में खूबसूरत तो होती ही है साथ – साथ सड़क पर ट्रैफिक को बैलेंस करने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए भी काम आती है,  लेकिन आपको यह नहीं पता होगा कि हर लाइन का अपना ही मतलब होता है उसे समझना ड्राइवर या पैदल यात्री है के लिए जरूरी होता है। 

सफेद लाइन करती है डायरेक्शन दिखाने का काम

सड़कों पर जो सफेद लाइन बनी होती है वह अक्सर दो तरह की होती है एक होती है सॉलिड और दूसरी होती है ब्रोकन लाइन। सॉलिड लाइन का  मतलब होता है कि उस लाइन को पार करना मना है, जबकि जो लाइनें टूटी टूटी या कुछ कुछ दूरी पर बनी हुई होती है उनका मतलब है की जरूरत पड़ने पर आप उन्हें पार कर सकते हैं। यह लाइंस अक्सर सड़क के किनारे क्या बीच में बनी हुई हो सकती है जो की ट्रैफिक को कंट्रोल करने का काम करती है।  

लेन बदलने और ओवरटेकिंग के लिए देती है गाइडेंस

सफेद लाइंस का सबसे इंपोर्टेंट काम होता है गाड़ियों को लाइन में बना कर रखना जो ब्रोकन लाइन होती है वह ड्राइवर को ओवरटेकिंग करने के लिए सिग्नल देती है।  वही सॉलिड लाइन लेन बदलने और ओवरटेकिंग के लिए रोकती हैं। कुछ छोटे-छोटे सिग्नल्स आपको सड़क पर बड़ी दुर्घटना होने से बचा सकते हैं जब भी आप सड़क पर चलते हैं तो इन लाइनों का ध्यान हमेशा रखें। 

Related Post

पैदल यात्री और ड्राइवर के लिए सुरक्षा का करती है काम

यह लाइनिंग केवल गाड़ियों के लिए नहीं बल्कि पैदल चलने वालों के लिए भी सुरक्षा का काम करती है कई बार सड़कों पर  फुटपाथ के पास सफेद लाइन बनी हुई नजर आती है ताकि उस पर लोग सुरक्षित तरीके से चल सके जो भी लोग गाड़ी चला रहे होते हैं वह पैदल चलने वाले लोगों को काफी अच्छे से पहचान जाते हैं और सड़क पर सफेद लाइन हर किसी के लिए दिशा और सेफ्टी का सिग्नल देती है।  

सड़कों के नियमों को समझना और उनको इंपॉर्टेंट देन है काफी जरूरी

सड़कों पर जो सफेद लाइन बनी होती है वह हमें सड़कों से रिलेटेड नियमों को भी याद दिलाती है यह लाइन बताती है कि ड्राइव करते समय हमें कहां रुकना है और कहां अपने गाड़ियों की स्पीड को स्लो करना है कब उन्हें ओवरटेक करना है। यह हमारी सुरक्षा का काफी ज्यादा ध्यान रखती हैं।  

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Anuradha Kashyap

Recent Posts

Varanasi Release Date: क्या भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की ‘बाहुबली’ साबित होगी ‘वाराणसी’, मेकर्स ने किया रिलीज डेट का एलान

SS Rajamouli Film: रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म करीब 1300 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट…

January 30, 2026

FASTag New Rules: 1 फरवरी से बदल जाएंगे ये नियम, वाहन चालकों को मिलेगा फायदा; यहां जानें सारी जानकारी

Fastag New Rules: NHAI ने कार, जीप और वैन जैसे निजी वाहनों के लिए जारी…

January 30, 2026