Fatima Sana Shaikh diet: ‘रात को पानी पूरी और दिन में…’, फातिमा सना शेख ने पहले की डाइट का किया खुलासा..!

Fatima Sana Shaikh diet: फातिमा सना शेख ने अपने लाइफस्टाइल में आए बदलावों पर खुलकर बात की. पहले जंक फूड पसंद करने वाली फातिमा अब संतुलित खानपान और आसान फिटनेस रूटीन अपनाती हैं, जिससे सेहत बेहतर रहती है.

Published by sanskritij jaipuria

Fatima Sana Shaikh diet: बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने हाल ही में अपनी सेहत से जुड़ी आदतों के बारे में ईमानदारी से बात की. उन्होंने बताया कि पहले उनका खान-पान बिल्कुल भी संतुलित नहीं था. उन्हें स्ट्रीट फूड बहुत पसंद था और कई बार तो उनका रात का खाना ही पानीपुरी होता था. मीठे के नाम पर पेस्ट्री उनकी कमजोरी थी. फातिमा खुद इस बात को हंसते हुए स्वीकार करती हैं कि उस समय उन्हें हेल्दी खाने की ज्यादा परवाह नहीं थी.

समय के साथ फातिमा ने अपनी दिनचर्या में कुछ बदलाव किए. अब वो सुबह की शुरुआत बुलेट कॉफी से करती हैं. ये ब्लैक कॉफी होती है जिसमें थोड़ा घी मिलाकर उसे अच्छे से फेंट लिया जाता है. फातिमा मानती हैं कि वो इसे सेहत से ज्यादा स्वाद के लिए पीती हैं, क्योंकि उन्हें इसका टेस्ट बहुत अच्छा लगता है. उनका कहना है कि हर चीज को लेकर बहुत सख्त होना जरूरी नहीं, अगर कुछ हेल्दी आदतें अपन जाएं तो भी फर्क पड़ता है.

एक्सरसाइज को लेकर साफ राय

फिटनेस की बात आए तो फातिमा का नजरिया भी काफी सीधा है. उन्हें भारी वजन उठाने वाली एक्सरसाइज पसंद नहीं है. वो ऐसे वर्कआउट करना पसंद करती हैं जिनमें पूरा शरीर एक साथ काम करे और समय भी कम लगे. उनका मानना है कि तेज और थोड़ी देर में खत्म होने वाली एक्सरसाइज आलसी लोगों के लिए बेहतर होती है और वो खुद को उसी कैटेगरी में रखती हैं.

Related Post

सेहत के जानकारों के अनुसार, अच्छा रहने के लिए खाने और एक्सरसाइज दोनों में संतुलन होना जरूरी है. रोजाना लंबा वर्कआउट करना या बहुत सख्त डाइट फॉलो करना जरूरी नहीं. हफ्ते में कुछ दिन हल्की-फुल्की एक्सरसाइज और खाने में फल, सब्जियां, अनाज और प्रोटीन शामिल करना काफी फायदेमंद हो सकता है.

सेहत सिर्फ वजन तक सीमित नहीं

विशेषज्ञ ये भी बताते हैं कि सही लाइफस्टाइल अपनाने से सिर्फ वजन ही नहीं, बल्कि शरीर की ऊर्जा, मन की शांति और बीमारियों से बचाव में भी मदद मिलती है. जब इंसान अपने शरीर और खाने की जरूरतों को समझकर फैसले लेता है, तो उसका असर लंबे समय तक दिखाई देता है.

फातिमा सना शेख का यह सफर दिखाता है कि बदलाव धीरे-धीरे भी किया जा सकता है. जरूरी यह है कि इंसान अपनी आदतों को पहचाने और अपने तरीके से बेहतर बनने की कोशिश करे.

sanskritij jaipuria
Published by sanskritij jaipuria

Recent Posts

वैभव सूर्यवंशी पर बड़ा दांव? 14 साल की उम्र में दिखा सचिन जैसा टैलेंट; BCCI अपनाएगा ‘Tendulkar Formula’!

Vaibhav Suryavanshi: बिहार के 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी में 190…

December 26, 2025

कौन थे रोहन कन्हाई? जिनके नाम पर सुनील गवास्कर ने रखा अपने बेटे का नाम, क्रीज पर लेटकर मारते थे शॉट

Rohan Kanhai News: वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर रोहन कन्हाई ने अपनी बल्लेबाजी से दुनियाभर में…

December 26, 2025

Magh Mela 2026: ये 5 दान माघ मेले में करें, पितृ प्रसन्न; परिवार में खुशहाली

Magh Mela 2026: माघ मेला 2026 में 3 जनवरी से शुरू हो जाएगा. 44 दिनों…

December 26, 2025