Home > धार्मिक आस्था > पति का जूठा खाना खाने से क्या मिलता है पुण्य या पाप? जानिए ग्रंथों से

पति का जूठा खाना खाने से क्या मिलता है पुण्य या पाप? जानिए ग्रंथों से

आज के समय में लोग इसे प्यार और विश्वास की निशानी मानते हैं, न कि किसी पाप या दोष की बातआखिरकार, यह पूरी तरह व्यक्ति की सोच, परंपरा और रिश्ते की भावना पर निर्भर करता है कि वह इसे कैसे देखता है.

By: Komal Singh | Published: October 27, 2025 7:22:16 AM IST



भारतीय संस्कृति में पति-पत्नी का रिश्ता बहुत ही पवित्र और भावनात्मक बंधन माना गया है. यह रिश्ता सिर्फ दो व्यक्तियों के साथ रहने का नहीं, बल्कि आत्मा, भावना और विश्वास के जुड़ाव का प्रतीक है. हमारे समाज में भोजन को प्रसादके समान माना गया है. इसे पवित्रता, सादगी और प्रेम से ग्रहण किया जाता है. ऐसे में जब सवाल आता है कि क्या पति-पत्नी को एक-दूसरे का जूठा खाना खाना चाहिए या नहीं, तो लोगों के विचार अलग-अलग होते हैं. कुछ इसे अशुद्ध मानते हैं, जबकि कुछ इसे प्यार और आत्मीयता का प्रतीक बताते हैं. धर्म, आयुर्वेद, विज्ञान और मानवता. सभी दृष्टिकोण इस विषय को अलग नजरिये से देखते हैं. आइए जानते हैं, इस परंपरा के पीछे के धार्मिक, वैज्ञानिक और मानवीय पहलुओं को 8 विस्तृत बिंदुओं में.

  धार्मिक दृष्टिकोण से भोजन की पवित्रता

शास्त्रों के अनुसार भोजन ईश्वर का वरदान है और इसे हमेशा पवित्रता से ग्रहण करना चाहिए. इसलिए दूसरों का जूठा भोजन अशुद्ध माना गया है, क्योंकि यह व्यक्ति की शरीर ऊर्जा और लार से प्रभावित होता है. लेकिन पति-पत्नी का रिश्ता साधारण नहीं होता. वे एक ही जीवन, एक ही कर्म और एक ही गृहस्थी साझा करते हैं. इसलिए कुछ विद्वान मानते हैं कि अगर भावनाओं में सच्चाई और प्रेम हो, तो यह अशुद्ध नहीं बल्कि आत्मीयता का संकेत है. हालांकि, इस परंपरा को अंधविश्वास बनाकर नहीं, मर्यादा के साथ निभाना चाहिए.

 प्रेम और अपनापन का प्रतीक

जब पति-पत्नी एक-दूसरे का जूठा खाना साझा करते हैं, तो यह उनके रिश्ते में निकटता और विश्वास का प्रतीक बन जाता है. यह बताता है कि उनके बीच कोई दूरी या अहंकार नहीं है. कई घरों में पत्नी पति के थाली से थोड़ा खा लेती है या पति पत्नी के हाथ का बचा हुआ खाना ले लेता है. यह प्रेम का भाव है, न कि नियम. हालांकि इसे रोज़मर्रा की आदत बनाना आवश्यक नहीं. यह केवल उस पल की भावनात्मक जुड़ाव की पहचान है.

 

 पुराणों में जूठे भोजन का उल्लेख

 

मनुस्मृति, गरुड़ पुराण और स्कंद पुराण में भोजन की शुद्धता को विशेष महत्व दिया गया है. इसमें कहा गया है कि देवता, गुरु, या अतिथि को कभी जूठा भोजन नहीं देना चाहिए. लेकिन पति-पत्नी के बीच यह नियम थोड़े अलग हैं क्योंकि उनका बंधन आत्मीय और जीवनभर का होता है. फिर भी, शास्त्र यह भी कहते हैं कि भोजन एक पवित्र क्रिया है, इसलिए इसके समय मन और शरीर दोनों का शुद्ध होना जरूरी है. यानी प्रेम में भी मर्यादा का ध्यान रखना उतना ही महत्वपूर्ण है.

Advertisement