Baba Ramdev On Shefali Jariwala Death: ‘कांटा लगा’ फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की अचानक हुई मौत के बाद एंटी-एजिंग दवाओं को लेकर बहस तेज हो गई है। इसी बीच योगगुरु और पतंजलि आयुर्वेद के संस्थापक बाबा रामदेव ने इस मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया है कि इंसान की प्राकृतिक उम्र 100 नहीं बल्कि 150 से 200 साल तक हो सकती है, लेकिन लोग खुद अपनी गलत आदतों के कारण जल्द मौत के शिकार हो रहे हैं।
क्या बोले बाबा रामदेव?
NDTV से बातचीत में बाबा रामदेव ने कहा कि इंसान ने अपने शरीर पर जरूरत से ज्यादा दबाव डाल दिया है। उन्होंने कहा, “लोग अब 100 सालों में खाए जाने वाले खाने को सिर्फ 25 सालों में ही खा रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा कि आज की युवा पीढ़ी को खुद को चलाना नहीं आता। अच्छी जीवनशैली, संयमित खानपान और नियमित योग से ही लंबा और स्वस्थ जीवन संभव है।
हार्डवेयर ठीक लेकिन सॉफ्टवेयर खराब- बाबा रामदेव
शेफाली जरीवाला और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की अचानक मौत पर बाबा रामदेव ने कहा, “हार्डवेयर ठीक था, लेकिन सॉफ्टवेयर खराब हो गया था। लक्षण ठीक थे लेकिन सिस्टम गड़बड़ था।” उन्होंने जोर देकर कहा कि शरीर को अंदर से मजबूत करना जरूरी है, सिर्फ ऊपर से फिट दिखना काफी नहीं है। रामदेव ने आगे कहा कि उम्र बढ़ने से बचने के लिए आज लोग तरह-तरह की दवाएं ले रहे हैं, लेकिन यह शरीर की कोशिकाओं की प्राकृतिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप करता है। इसका परिणाम गंभीर बीमारियों के रूप में सामने आता है, जैसे हार्ट अटैक।
कैसे हुई शेफाली की मौत?
रिपोर्ट्स के अनुसार, शेफाली जरीवाला जवां दिखने के लिए कई प्रकार की एंटी-एजिंग दवाएं ले रही थीं। बताया जा रहा है कि खाली पेट दवाओं के सेवन के कारण उनका ब्लड प्रेशर अचानक गिर गया, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। बाबा रामदेव ने सलाह दी कि व्यक्ति को अपने मूल डीएनए और प्रकृति के अनुसार जीवन जीना चाहिए, तभी सच्चे मायनों में दीर्घायु और स्वास्थ्य संभव है।