Home > लाइफस्टाइल > क्या आपने इन 5 डिशेज में कढ़ी पत्ता किया इस्तेमाल? अगर नहीं, तो स्वाद मिस कर रहे हैं!

क्या आपने इन 5 डिशेज में कढ़ी पत्ता किया इस्तेमाल? अगर नहीं, तो स्वाद मिस कर रहे हैं!

क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी पसंदीदा डिश का स्वाद अधूरा हो सकता है? हां, अगर उसमें कढ़ी पत्ता न हो! ये छोटा सा पत्ता 5 फेमस रेसिपीज़ का स्वाद बदल देता है, जानें कैसे यह रहस्यमय इंग्रीडिएंट हर व्यंजन को परफेक्ट बनाता है.

By: Anuradha Kashyap | Published: October 27, 2025 7:50:16 AM IST



भारतीय रसोई में कढ़ी पत्ता सिर्फ एक मसाला नहीं, बल्कि स्वाद का जादू है, इसके बिना साउथ इंडियन डिशेज अधूरे लगते हैं. तड़का लगते ही इसकी खुशबू पूरे घर में फैल जाती है, जो भूख को दोगुना कर देती है, कढ़ी पत्ते में न सिर्फ स्वाद है, बल्कि इसमें छिपे पोषक तत्व भी शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं. यह पाचन को दुरुस्त रखता है और खाने में नेचुरल फ्लेवर जोड़ता है.

सांभर – कढ़ी पत्ते का असली साथी

साउथ इंडियन रसोई की जान है सांभर, और इसका तड़का कढ़ी पत्ते के बिना सोचा ही नहीं जा सकता, जब सरसों के दाने चटकते हैं और उसमें कढ़ी पत्ता डाला जाता है, तो खुशबू हर कोने में फैल जाती है. इमली की खटास और दाल की गाढ़ी बनावट में यह पत्ता स्वाद का संतुलन लाता है न केवल स्वाद बल्कि कढ़ी पत्ता सांभर को सुगंधित और पाचक बनाता है.

नारियल चटनी ताजगी में छिपा कढ़ी पत्ते का कमाल

नारियल चटनी की बात हो और उसमें कढ़ी पत्ते का तड़का न लगे, तो स्वाद अधूरा ही लगता है . कढ़ी पत्ते के साथ जब सरसों और सूखी लाल मिर्च का तड़का डाला जाता है, तो साधारण चटनी का स्वाद कई गुना बढ़ जाता है. यह चटनी डोसा, इडली या उत्तपम के साथ परोसी जाती है, लेकिन कढ़ी पत्ता इसमें खास सुगंध और ताजगी जोड़ता है.

उपमा – सादे नाश्ते में दे दे स्वाद का तड़का

सुबह का हल्का नाश्ता उपमा तब तक अधूरा है जब तक उसमें कढ़ी पत्ते का तड़का न लगे, रवा (सूजी) और सब्जियों के साथ जब गरम तेल में चटकते हुए कढ़ी पत्ते मिलते हैं, तो यह साधारण डिश में नया जीवन भर देते हैं. उपमा को सुगंधित और स्वादिष्ट बनाने में कढ़ी पत्ता मुख्य भूमिका निभाता है.

दही वड़ा – ठंडक में गर्म तड़के का जादू

दही वड़ा का स्वाद तब तक अधूरा रहता है जब तक उस पर गरम तड़के में पड़े कढ़ी पत्ते की खुशबू न आए. दही की ठंडक और कढ़ी पत्ते का मसालेदार तड़का, दोनों मिलकर एक अनोखा संतुलन बनाते हैं, इसमें डाले गए सरसों, हींग और कढ़ी पत्ते का मेल दही वड़े को और भी लाजवाब बना देता है.

लेमन राइस – हर दाने में कढ़ी पत्ते की खुशबू

हल्का, खट्टा और खुशबूदार लेमन राइस कढ़ी पत्ते के बिना अधूरा है, नींबू के रस की खटास, भुने हुए मूंगफली के दाने और कढ़ी पत्ते का तड़का मिलकर ऐसा स्वाद बनाते हैं जो एक बार चखने पर याद रह जाए. कढ़ी पत्ता इस डिश में एक ताज़गी और मिट्टी जैसी महक जोड़ता है.

Advertisement