5 Beauty Mistake: आजकल की भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल में अपने आप पर ध्यान देना बेहद मुश्किल हो जाता है, रोजाना मेकअप करना और त्वचा का ध्यान ना रखने से त्वचा खराब लगने लगती है और आप समय से पहले बूढ़े दिखने लगते हैं। क्या आप तो नहीं जाने-अनजाने में ऐसी गलतियां कर रहे हैं, जिसकी वजह से आपके चेहरे की त्वाचा मुरझा गई है और खूबसूरती कहीं खो गई और आप भी अपने से ज्यादा उम्र की लगने लगी हैं। आइए यहां जानते हैं कि क्या है आखिर वो ब्यूटी मिस्टेक्स, जिससे हमे बचना चाहिए
सनस्क्रीन
महिलाओं हो या आदमी आज के दौर में हर कोई काम करता है और उसके लिए घर से बाहर जाता है और बाहर की गंदगी और चुभती धूप चेहरे की त्वाचा को काफी नुकसान पहुंचाती है और ऐसे में सनस्क्रीन काफी मददगार होती है और घर से इसे न लगा कर निकलने से त्वचा पर बुरा असर पड़ सकता है।
मेकअप न हटाना
महिलाए को मेकअप करना बेहद पसंद होता है और ज्यादातर महिलाए रोजाना मेकअप करती है फिर वो ऑफिस जाने के लिए हो या किसी पार्टी फंक्शन में जाने के लिए। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आलस की वजह से या भूल जाने की वजह से आप मेकअप चेहरे से हटाना पाते है, जिसकी वजह से चेहरे पर बेहद असर पढ़ता है, चेहरा जल्द ही खराब लगने लगता है, जिससे आप बूढ़ी भी दिख सकती है और इससे पिंपल्स और एजिंग की समस्या भी बढ़ जाती है।
आंखों के नीचे की त्वचा का ध्यान रखना
आंखें चेहरी की खूबसूरती बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण रोल निभाती है और अगर आंखों के नीचे काले घेरे हो जाए, तो यह चेहरे को खराब बना देते है और आपकी उम्र बड़ी लगने लगती है। ऐसे में कोशिश करें कि आंखों के आसपास की त्वचा का ध्यान रखें, कम स्क्रीन टाइम रखे और आंखों को ज्यादा रगड़ने से बचें।
हाइड्रेशन की कमी
शरीर में हाइड्रेशन की कमी का असर आपके चहरे पर सबसे पहले पढ़ता हैं। पानी की कमी से त्वचा रूखी और बेजान बनाती हैं, जिससे बुढ़ापा जल्दी आता है और झुर्रियां आने लगती है। ऐसे में दिन भर में आपको ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए, ताकी हाइड्रेशन की कमी न हो और त्वचा से मॉइस्चराइजर खत्म ना हो।
खराब लाइफस्टाइल
अच्छा खान पान ना होनो, समय से ना सोना और बेकार लाइफस्टाइल का हमारी सेहत पर सबसे ज्यादा असर पढ़ता है और सेहत खराब होने का सबसे ज्यादा असर चेहरे पर पढ़ता है। ऐसे में आपको अपनी डाइट में विटामिन वाले फल और हरी सब्जियां शामिल करनी चाहिए और 8 घंटे की पर्याप्त नींद लेनी चाहिए।
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इन खबर इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।

