Home > देश > Poorest District Of India: क्या आप जानते हैं कि भारत का सबसे गरीब जिला कौन सा है? और वो इतना गरीब क्यों है ? वजह जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Poorest District Of India: क्या आप जानते हैं कि भारत का सबसे गरीब जिला कौन सा है? और वो इतना गरीब क्यों है ? वजह जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Poorest District Of India : अलीराजपुर की गरीबी का सबसे बड़ा कारण यहां की भौगोलिक स्थिति, संसाधनों की भारी कमी और बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। यह जिला पहाड़ी और दूर-दराज़ क्षेत्रों में बसा हुआ है, जहां पहुंचना मुश्किल होता है और सरकारी योजनाएं भी सही से लागू नहीं हो पातीं।

By: Shubahm Srivastava | Published: July 11, 2025 3:29:35 PM IST



Poorest District Of India : भारत में कुल 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं, जिनमें करीब 797 जिले शामिल हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश का सबसे गरीब जिला कौन सा है? तो बता दें कि भारत का सबसे गरीब जिला मध्य प्रदेश का अलीराजपुर जिला है।

नीति आयोग की 2021 की रिपोर्ट के अनुसार, अलीराजपुर में गरीबी की दर सबसे अधिक पाई गई। जिले की कुल जनसंख्या लगभग 7 लाख 28 हजार है, जिनमें से करीब 71% लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं। यह आंकड़ा भारत के किसी भी जिले में सबसे ज्यादा है। 

क्यों है इतनी गरीबी?

विशेषज्ञों के मुताबिक, अलीराजपुर की गरीबी का सबसे बड़ा कारण यहां की भौगोलिक स्थिति, संसाधनों की भारी कमी और बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। यह जिला पहाड़ी और दूर-दराज़ क्षेत्रों में बसा हुआ है, जहां पहुंचना मुश्किल होता है और सरकारी योजनाएं भी सही से लागू नहीं हो पातीं।

शिक्षा और साक्षरता में भी पीछे

सिर्फ गरीबी ही नहीं, शिक्षा के क्षेत्र में भी अलीराजपुर सबसे पीछे है। जिले की साक्षरता दर महज 36% है, जो भारत में सबसे कम मानी जाती है। यहां के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच नहीं मिल पाती, जिससे आने वाली पीढ़ियों का भविष्य भी खतरे में है।

जरूरत है ठोस प्रयासों की

विशेषज्ञ मानते हैं कि अगर सरकार और समाज मिलकर काम करें तो इस जिले की तस्वीर बदली जा सकती है। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में बड़े और ठोस सुधार जरूरी हैं। जब तक यहां की बुनियादी जरूरतें पूरी नहीं होंगी, तब तक गरीबी का यह दाग मिटाना मुश्किल रहेगा।

(नोट: यह आंकड़े नीति आयोग द्वारा 2021 में जारी रिपोर्ट पर आधारित हैं। इनमें समय के साथ बदलाव संभव है।)

‘आम और मरे कुत्ते की बदबू’ बोलकर महिला की लाश फेंक गए 2 हैवान, Video में दिखी दिल दहलाने वाली करतूत, पहचान लें चेहरा

Exclusive: छांगुर बाबा को लेकर उसके घर बलराम पुर पहुंची यूपी एटीएस, सैकड़ों हिंदू लड़कियों का धर्म बदलवाकर बनाया मुस्लिम

Advertisement