Home > देश > बस कुछ ही पल का इंतजार, किसानों के खाते में आने वाली है मोटी रकम, आज जारी होगी PM किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त? जानिए लिस्ट में किसका नाम

बस कुछ ही पल का इंतजार, किसानों के खाते में आने वाली है मोटी रकम, आज जारी होगी PM किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त? जानिए लिस्ट में किसका नाम

PM Kisan Samman Nidhi: देश के अन्नदाता यानी किसान 20वीं किस्त का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। वहीँ कहा जा रहा था कि 20वीं किस्त आज यानी 18 जुलाई 2025 को आने वाली है, जिसके बाद किसानों के बीच ख़ुशी की लहर दौड़ उठी है।

By: Heena Khan | Published: July 18, 2025 1:32:27 PM IST



PM Kisan Samman Nidhi: देश के अन्नदाता यानी किसान 20वीं किस्त का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। वहीँ कहा जा रहा था कि 20वीं किस्त आज यानी 18 जुलाई 2025 को आने वाली है, जिसके बाद किसानों के बीच ख़ुशी की लहर दौड़ उठी है। वहीँ अब कहा जा रहा है कि आज शायद ही ये क़िस्त जारी हो ऐसा इसलिए क्यूंकि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर हैं। वहीँ कहा ये भी जा रहा है कि, किसान सम्मान की 20वीं किस्त जारी की जाएगी, लेकिन इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

लिस्ट में आपका नाम या नहीं? 

वहीँ अब देखना यह है कि 20वीं किस्त कब जारी होगी। वहीँ अगर आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं तो आप अपनी अगली किस्त का स्टेटस चेक कर सकते हैं। जी हाँ आप यहाँ चेक कर सकते हैं कि लिस्ट में आपका नाम है या नहीं? तो आइए जान लेते हैं कि किन किन स्टेप्स को फॉलो कर हम चेक कर सकते हैं कि क़िस्त का पैसा हमारे खाते में आएगा।

Elon Musk की TESLA का एक ही फीचर है भयंकर महंगा, Car का ये एक फीचर कैसे बना देगा ‘बादशाह’, जानें सारी डिटेल

इस तरह करें चेक 

  • सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in) पर जाएं।
  • आपको होमपेज पर ही ‘Beneficiary Status’ का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब आपका फॉर्म खुलेगा जहां आपको अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक खाता नंबर दर्ज करना होगा।
  • सुरक्षित सत्यापन के लिए कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • सभी जानकारी भरने के बाद ‘डेटा प्राप्त करें’ बटन पर क्लिक करें।
  • आपकी 20वीं किस्त समेत सभी किस्तों की जानकारी आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी। यहाँ आप यह भी देख पाएँगे कि आपकी किस्त कितनी है और कब ट्रांसफर हुई।

Advertisement