Home > देश > Cyclone Meaning : साइक्लोन को हिंदी में क्या कहते हैं और ये कैसे बनता है?

Cyclone Meaning : साइक्लोन को हिंदी में क्या कहते हैं और ये कैसे बनता है?

Cyclone Montha : आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में मौसम का मिजाज बदलते हुए तुफान आने की संभावना बना रहा है. ऐसे में बहुत से लोगों को ये नहीं पता होता है कि साइक्लोन को हिंदी में क्या कहते हैं. आइए जानते हैं-

By: sanskritij jaipuria | Last Updated: October 28, 2025 4:39:31 PM IST



Cyclone Meaning : इन दिनों एक खबर ने लोगों को काफी दंग कर दिया है वो है साइक्लोन. आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है. साइक्लोन ‘मोंथा’ अब तेजी से राज्य की ओर बढ़ रहा है और मौसम विभाग के अनुसार, ये मंगलवार शाम यानी आज मछलीपट्टनम और कालिंगपट्टनम के बीच काकिनाड़ा के पास समुद्र तट से टकरा सकता है.

अक्सर जब मौसम की खबरों में ‘Cyclone’ शब्द सुनाई देता है, तो लोग सोचते हैं कि आखिर इसका मतलब क्या है. ये शब्द मौसम विज्ञान में बहुत बड़ा है, क्योंकि इसका संबंध तेज हवाओं और भारी बारिश से होता है.

Cyclone का हिंदी अर्थ क्या है?

Cyclone को हिंदी में चक्रवात कहा जाता है. ये शब्द ‘चक्र’ (घूमना) से बना है, जिसका अर्थ होता है घूमती हुई तेज हवाओं की एक गोलाकार प्रणाली. चक्रवात में हवा एक केंद्र बिंदु के चारों ओर बहुत तेज स्पीड से घूमती है, जिससे समुद्र में ऊंची लहरें उठती हैं और तटीय इलाकों में भारी बारिश और तूफान आ सकते हैं.

चक्रवात कैसे बनता है?

चक्रवात आमतौर पर समुद्र के ऊपर तब बनता है जब पानी का तापमान ज्यादा होता है. गर्म हवा ऊपर उठती है, जिससे नीचे की ओर कम दबाव (Low Pressure) बनता है. ये कम दबाव वाली जगह आसपास की ठंडी हवा को अपनी ओर खींचती है और यह प्रक्रिया बार-बार होने पर एक घूमता हुआ तूफान बन जाती है, जिसे चक्रवात (Cyclone) कहा जाता है.

चक्रवात के मुख्य प्रकार

भारत के मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात कई प्रकार के हो सकते हैं –

1. उष्णकटिबंधीय चक्रवात (Tropical Cyclone):
   ये समुद्र के गर्म हिस्सों में बनते हैं, जैसे बंगाल की खाड़ी या अरब सागर.

2. प्रतिचक्रवात (Anticyclone):
   इनमें हवा ऊंचाई से नीचे की ओर आती है और मौसम आमतौर पर साफ रहता है.

3. भारी चक्रवात या तूफान (Severe Cyclone):
   इनमें हवा की रफ्तार बहुत ज्यादा होती है और ये तबाही मचा सकते हैं.

भारत में चक्रवात कहां आते हैं?

भारत में ज्यादातर चक्रवात बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बनते हैं. इनसे सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं – ओडिशा, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, गुजरात और महाराष्ट्र.
सरकार और मौसम विभाग ऐसे तूफानों की पहले से चेतावनी जारी करते हैं ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

Advertisement