Home > देश > Aaj ka mausam: बारिश से मिलेगी राहत या मौसम फिर से बरपाएगा कहर? जानिए अपने शहर का हाल

Aaj ka mausam: बारिश से मिलेगी राहत या मौसम फिर से बरपाएगा कहर? जानिए अपने शहर का हाल

Aaj ka mausam Sunday 7 september 2025: देश में भारी बारिश का कहर जारी है। जानिए 7 सितंबर को दिल्ली, बिहार, यूपी, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड और अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम। क्या मिलेगी राहत या फिर बरसेगा कहर?

By: Shivani Singh | Last Updated: September 7, 2025 6:42:05 AM IST



weather update 7 september: देश में इस बार मानसून राहत कम और आफ़त ज़्यादा लेकर आया है। उत्तर भारत से लेकर दक्षिण और पूरब से लेकर पश्चिम भारत तक बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। कहीं बाढ़ से हाहाकार मचा है, तो कहीं ज़मीन धंसने और बादल फटने जैसी घटनाओं से लोगों के मन में डर का माहौल हैं। बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल और उत्तराखंड जैसे कई राज्यों में लगातार हो रही बारिश से अब तक सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है और लाखों लोग इस आपदा से प्रभावित हुए हैं। बाढ़, भूस्खलन और जलभराव ने जीवन को थमा सा दिया है। खेतों में खड़ी फसलें तबाह हो गई हैं, सड़कें दरिया बन चुकी हैं, और राहत-बचाव कार्यों में एनडीआरएफ की टीमें चौबीसों घंटे जुटी हुई हैं। ऐसे में लोगो का हर दिन एक ही सवाल होता है ये तबाही कब ख़त्म होगी और कल का मौसम कैसा रहेगा? आइए जानते हैं कल यानी 7 सितंबर को मिलेगी बारिश से राहत या फिर मौसम फिर से बरपाएगा कहर?

आइए, जानते हैं 7 सितंबर को देश के प्रमुख राज्यों और शहरों का मौसम कैसा रहने वाला है। 

दिल्ली का मौसम (delhi weather 7 september)

दिल्ली में 7 सितम्बर यानी कल बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। दोपहर या शाम को फिर से मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, दिल्ली में बाढ़ की ताज़ा स्थिति की बात करें तो यहाँ यमुना का जलस्तर कम होने लगा है। 

बिहार का मौसम (bihar weather 7 september)

मौसम विभाग पटना के अनुसार बिहारवासियों को 7 सितम्बर को भारी बारिश से राहत मिलेगी। हालांकि, कुछ जिलों में बिजली गिरने और गरज के साथ छींटे पड़ने की चेतावनी भी जारी की गई है। 

यूपी का मौसम (UP weather 7 september)

यूपी के अधिकांश जिलों में बारिश से राहत मिलेगी, लेकिन गौतमबुद्ध नगर (नोएडा), गाजियाबाद, बागपत और दिल्ली से सटे जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। 

पंजाब का मौसम (PUNJAB weather 7 september)

मौसम विभाग के अनुसार पंजाब में बारिश को लेकर कोई चेतावनी नहीं है, यानी यहाँ सभी जिलों में बारिश से राहत मिलने की संभावना है। मालूम हो कि पंजाब में आई भीषण बाढ़ से 43 लोगों की जान चली गई है।  

kal Ka Rashifal: जानें कल कैसा रहेगा आपका दिन व क्या होगा खास? जानें मेष से मीन तक का राशिफल

राजस्थान का मौसम (rajasthan weather 7 september)

राजस्थान में मौसम विभाग के अनुसार 7 सितम्बर के लिए फिर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जोधपुर, जैसलमेर, पाली, राजसमंद, उदयपुर में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

मध्य प्रदेश का मौसम (madhyapradesh weather 7 september)

मध्यप्रदेश में कल यानी 7 सितंबर को भारी बारिश से राहत मिलेगी। नदियों का जलस्तर भी कम होने की संभावना है। 

उत्तराखंड का मौसम (uttrakhand weather 7 september)

कल यानी 7 सितंबर को उत्तराखंड के ज़्यादातर ज़िलों में बारिश से राहत मिल सकती है, लेकिन नैनीताल और चंपावत में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 

हिमाचल का मौसम (himachal weather 7 september)

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग के अनुसार 7 सितंबर को भारी बारिश से राहत मिलेगी। 

ढोल, ताशों के साथ कुछ इस अंदाज में हुआ मुंबई के Cha Raja Ganpati Bappa का विसर्जन

Advertisement