Vande Bharat Sleeper Train 2025 : भारतीय रेलवे की मचअवेटेड प्रीमियम ओवरनाइट ट्रेन, वंदे भारत स्लीपर का पहला लुक आखिरकार सामने आ गया है. इसकी झलक देखने के बाद लोग अब इस अत्याधुनिक ट्रेन का एक्सपीरिएंस लेने को उत्सुक हैं. ये ट्रेन न सिर्फ भारतीय रेलवे के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, बल्कि ये लंबे सफर को बेहद आरामदायक और तेज बना देगी. चलिए जानते हैं इस नई ट्रेन के फीचर्स, डिजाइन और लॉन्च से जुड़ी अहम जानकारियां.
अब तक वंदे भारत ट्रेन को एक सेमी-हाई-स्पीड डे टाइम ट्रेन के रूप में जाना जाता था, जिसमें चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लास की सीटिंग व्यवस्था होती थी. इसने शताब्दी और राजधानी ट्रेनों के बीच की खाई को भर दिया है. लेकिन लंबी दूरी की रात की यात्राओं के लिए बेड की जरूरत को महसूस करते हुए अब रेलवे स्लीपर वर्जन लेकर आ रहा है.
क्यों खास है वंदे भारत स्लीपर ट्रेन?
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन न केवल हाई-स्पीड यात्रा का ऑप्शन है, बल्कि ये आरामदायक, मॉडर्न और सेफ ओवरनाइट ट्रैवल का नया चेहरा भी है. इस ट्रेन को EMU (इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जो तेज रफ्तार और ऊर्जा दक्षता का शानदार मेल है.
कोच संरचना और यात्रियों की क्षमता
इस ट्रेन का पहला प्रोटोटाइप 16 कोचेस का होगा, जिसमें यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर विशेष लेआउट तैयार किया गया है:
11 कोच – AC 3 टियर
4 कोच – AC 2 टियर
1 कोच – AC फर्स्ट क्लास
इस ट्रेन में कुल 1,128 यात्रियों के बैठने और सोने की व्यवस्था होगी, जिसमें से 823 बर्थ यात्रियों के लिए और 34 बर्थ स्टाफ के लिए आरक्षित होंगी. हर कोच पूरी तरह से एसी होगा और उसमें चौड़े बर्थ, बेहतर सीढ़ियां और एर्गोनॉमिक डिजाइन दिया जाएगा.
सुरक्षा और आधुनिक सुविधाओं से लैस
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में न सिर्फ आराम बल्कि सुरक्षा और सुविधा का भी पूरा ख्याल रखा गया है:
स्वचालित इंटरकोच दरवाजें
दिव्यांगजन के अनुकूल शौचालय
गंध नियंत्रण प्रणाली
Kavach टेक्नोलॉजी (ट्रेन टकराव-निरोधक प्रणाली)
सेंसर-आधारित लाइटिंग
इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले, वाई-फाई, USB चार्जिंग प्वाइंट्स
पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम
गति और प्रदर्शन
ये ट्रेन वही एयरोडायनामिक प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करती है जैसा कि मौजूदा वंदे भारत ट्रेनों में किया गया है. इसकी अधिकतम ऑपरेशनल स्पीड 180 किमी/घंटा होगी, जबकि सामान्य सेवा गति 160 किमी/घंटा रखी जाएगी. मल्टीपल यूनिट स्ट्रक्चर के कारण इसकी एक्सेलेरेशन और ब्रेकिंग क्षमता बेहतर होगी, जिससे यह लंबे सफर में भी समय की बचत करेगी.
कहां चलेगी यह ट्रेन? शुरुआती रूट्स और संभावित लॉन्च
मीडिया रिपोर्ट्स और रेलवे सूत्रों के अनुसार, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की पहली सेवाएं दिल्ली से अहमदाबाद, भोपाल और पटना जैसे शहरों के लिए शुरू हो सकती हैं. ये रूट लगभग 1,000 किमी तक की दूरी को पार करेंगे, वो भी पारंपरिक ट्रेनों की तुलना में कम समय में.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, इसका आधिकारिक लॉन्च अक्टूबर 2025 के मध्य तक किया जा सकता है, जब दूसरा ट्रेनसेट तैयार हो जाएगा.