Categories: देश

Uttar Pradesh Crime News: अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप के बाद महिला की मौत, परिजनों ने गलत इंजेक्शन लगाने का लगाया आरोप

Uttar Pradesh Crime News: फर्रुखाबाद में निजी अस्पतालों संचालकों की मनमानी और लापरवाही का एक और बड़ा मामला सामने आया है। आवास विकास स्थित लोटस हॉस्पिटल में रविवार को भर्ती हुई प्रसूता महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Published by Mohammad Nematullah

अमोद तिवारी की रिपोर्ट, Uttar Pradesh Crime News: फर्रुखाबाद में निजी अस्पतालों संचालकों की मनमानी और लापरवाही का एक और बड़ा मामला सामने आया है। आवास विकास स्थित लोटस हॉस्पिटल में रविवार को भर्ती हुई प्रसूता महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जानकारी के अनुसार, फतेहगढ़ के ग्राम रामनगर कुटरा कर्बला निवासी गोविन्द ने रविवार शाम अपनी पत्नी 26 वर्षीय हर्षिता को लोटस हॉस्पिटल आवास विकास में भर्ती कराया था। परिजनों ने बताया कि महिला की डिलीवरी ऑपरेशन से की गई थी। डॉक्टर स्मिता शाक्य द्वारा ऑपरेशन करने के बाद महिला ने शिशु को जन्म दिया था और माँ-बेटा दोनों सुरक्षित थे।

परिजनों का आरोप

परिजनों का कहना है कि सोमवार सुबह लगभग 4 बजे हर्षिता की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इस पर जब परिजनों ने स्टाफ को डॉक्टर बुलाने को कहा तो अस्पताल कर्मियों ने टालमटोल करते हुए केवल महिला को पानी पिलाने की बात कही। इसी बीच महिला की हालत और ज्यादा खराब हो गई। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि स्टाफ द्वारा महिला को गलत इंजेक्शन लगाया गया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों ने जब मेडिकल फाइल मांगी तो स्टाफ ने वह भी नहीं दी। आरोप है कि परिजन जैसे ही सवाल-जवाब करने लगे तो अस्पताल का पूरा स्टाफ मौके से फरार हो गया। यहां तक कि अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों को भी जल्दबाजी में दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया।

Rajasthan News: पत्नी-बेटे पर तलवार से हमला,  खुद ट्रेन से कटकर दी जान, 5 साल से चल रहा विवाद, दो दिन बाद कोर्ट में थी तलाक…

Related Post

पुलिस मौके पर पहुची

हर्षिता की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गुस्साए लोग अस्पताल में हंगामा करने लगे। सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुँची और परिजनों से जानकारी ली। लेकिन अस्पताल में न डॉक्टर मिला और न ही रिसेप्शन पर कोई कर्मचारी। बाद में थाना कादरीगेट पुलिस भी पहुँच गई और मामले की जांच शुरू कर दी। 26 वर्षीय हर्षिता की शादी को महज एक साल हुआ था। परिवार और रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि उन्हें केवल अपनी बहू की मौत का गम नहीं बल्कि यह भी दर्द है कि इलाज के नाम पर लापरवाही और गैर-जिम्मेदारी ने उनकी जान ले ली। परिजन साफ कह रहे हैं कि इस घटना में अस्पताल प्रबंधन की सीधी लापरवाही है और उन्हें इंसाफ चाहिए। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि प्राइवेट अस्पतालों में इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं लेकिन प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सिर्फ खानापूर्ति कर पल्ला झाड़ लेता है।

UP Crime News: आलू टिक्की-गोल गप्पे की पानी में गांजा मिलाकर बेचता था स्ट्रीट वेंडर, लाइन लगाकर बड़े चाव से खाते थे लोग, अब पीसेगा…

Mohammad Nematullah
Published by Mohammad Nematullah

Recent Posts

Rath Saptami 2026: जनवरी में इस दिन मनाई जाएगी रथ सप्तमी, जानें इस दिन का महत्व और शुभ मुहूर्त

Rath Saptami 2026: रथ सप्तमी का पर्व ग्रहों के राजा सूर्य देव को समर्पित है.…

January 20, 2026

Premanand Ji Maharaj: सच्ची भक्ति परिस्थिति बदलने से आती है या दृष्टि बदलने से, जानें प्रेमनंद जी महाराज से

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज के अनमोल वचन लोगों को उनके जीवन के प्रेरित…

January 20, 2026