Donald Trump Tariffs: एक ओर जहाँ ट्रंप के टैरिफ से दुनिया दो साचर हो रही है वहीं दूसरी ओर अमेरिका और जापान के बीच अब तक का सबसे बड़ा व्यापार समझौता हुआ है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इस समझौते में 550 अरब डॉलर का निवेश शामिल है। उन्होंने खुशी जताई और कहा कि जापान पहली बार अमेरिका के लिए अपना बाजार खोल रहा है। उन्होंने जापान का हवाला देते हुए उन देशों को अप्रत्यक्ष रूप से धमकी दी जिनके साथ अमेरिका ने अभी तक व्यापार समझौता नहीं किया है।
जापान का उदाहरण देकर ट्रंप ने दी धमकी
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “मैं टैरिफ तभी कम करूँगा जब कोई देश अपना बाजार खोलने के लिए राजी होगा। अगर ऐसा नहीं होता है, तो और भी टैरिफ लगाए जाएँगे। पहली बार जापान के बाजार अमेरिका के लिए खुले हैं और अब हमारा व्यापार बढ़ेगा।”
ट्रंप ने ट्रुथ पर लिखा, “अगर मैं बड़े देशों को अमेरिका के लिए अपने बाजार खोलने के लिए मना सकता हूँ, तो मैं हमेशा टैरिफ पॉइंट्स छोड़ दूँगा।” ट्रंप ने टैरिफ को एक ताकत बताया और कहा कि इनके बिना, देशों को अपने बाजार खोलने के लिए राजी करना असंभव होगा। अमेरिका के लिए हमेशा शून्य टैरिफ!
जापान के साथ समझौते से अमेरिका क्या फायदा?
डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि अमेरिका-जापान व्यापार से लाखों रोज़गार पैदा होंगे, जो पहले कभी नहीं हुआ। उनका कहना है कि इसका 90 प्रतिशत लाभ अमेरिका को मिलेगा। उन्होंने कहा कि जापान भी 15 प्रतिशत पारस्परिक टैरिफ लगाने पर सहमत हो गया है।
ट्रंप ने फिलीपींस और इंडोनेशिया के साथ व्यापार समझौतों की भी घोषणा की। ट्रंप ने कहा कि फिलीपींस और इंडोनेशिया से आयातित उत्पादों पर 19 प्रतिशत शुल्क लगाया जाएगा। वहीं, भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है। व्यापार समझौते को लेकर बातचीत के लिए अमेरिका गया भारतीय प्रतिनिधिमंडल वापस लौट आया है। अब अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल अगस्त के दूसरे हफ़्ते में भारत आएगा।