Home > देश > Singrauli Couple Suicide: बिजली के खंभे पर लटकी मिली दो लाशें, सुबह-सुबह पूरे गांव में मच गई सनसनी, देख कर पुलिस के भी उड़े होश

Singrauli Couple Suicide: बिजली के खंभे पर लटकी मिली दो लाशें, सुबह-सुबह पूरे गांव में मच गई सनसनी, देख कर पुलिस के भी उड़े होश

Singrauli Couple Suicide: शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के सिंगरौली के बरगवां थाना क्षेत्र के खेखरा गाँव से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां सुबह-सुबह एक टावर पर प्रेमी युगल का शव लटका हुआ मिला।

By: Deepak Vikal | Last Updated: July 19, 2025 6:00:12 PM IST



Singrauli Couple Suicide: शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के सिंगरौली के बरगवां थाना क्षेत्र के खेखरा गाँव से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां सुबह-सुबह एक टावर पर प्रेमी युगल का शव लटका हुआ मिला। ग्रामीणों ने सुबह युवक-युवती के शव टावर से लटके देखे तो सबके होश उड़ गए । इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। युवक की हाल ही में उसकी मर्जी के खिलाफ शादी हुई थी, जिससे दोनों परेशान थे।

यह शादी उसकी मर्जी के खिलाफ हुई थी। युवक अपनी प्रेमिका से शादी करने की जिद पर अड़ा था और उससे शादी करना चाहता था, लेकिन उसके परिवार वालों ने उसकी शादी कहीं और करवा दी। इतना कुछ होने के बाद अब युवक ने प्रेमिका के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

दोनों एक ही गांव के रहने वाले

टीवी 9 की रिपोर्ट के मुताबिक ग्रामीणों ने सुबह युवक-युवती के शव टावर से लटके देखे। इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। इस दौरान खबर फैलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों की पहचान की। दोनों एक ही गाँव के बताए जा रहे हैं। दोनों के परिवारों को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद दोनों के परिवारों में मातम छा गया।

जिहादी फंडिंग, लव जिहाद और फिर …इनके आगे छांगुर तो कुछ नहीं, ऐसे बेनकाब हुआ ‘धर्मातरण’ कराने वाला सिंडिकेट, CM योगी दिलाएंगे भयानक सजा?

क्या है पुलिस का बयान?

थाना निरीक्षक राकेश साहू ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दोनों मृतक एक-दूसरे से प्यार करते थे। दोनों ने अपने-अपने परिजनों को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन परिजन नहीं माने। इसी दौरान लड़की की शादी भी हो गई, जिससे दोनों परेशान थे। धीरे-धीरे मामला गंभीर होता गया। दोनों ने बिजली के टावर में रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

PM Modi Durgapur Rally: ‘मां काली ढोकला नहीं खातीं’, ऐसा क्या हुआ कि PM मोदी पर जमकर बरसीं महुआ मोइत्रा, छेड़ दी नई सियासी जंग

Advertisement