Home > देश > जमालुद्दीन उर्फ ​​छांगुर बाबा गिरफ्तार, पैसों का लालच देकर हिंदू लड़कियों को कबूल करवाता था इस्लाम, जांच में हुए चौंकाने वाले खुलासे

जमालुद्दीन उर्फ ​​छांगुर बाबा गिरफ्तार, पैसों का लालच देकर हिंदू लड़कियों को कबूल करवाता था इस्लाम, जांच में हुए चौंकाने वाले खुलासे

Jamaluddin alias Changur Baba Arrested:  यूपी की राजधानी लखनऊ में यहां यूपी एटीएस ने अवैध धर्मांतरण के आरोप में जमालुद्दीन उर्फ ​​छांगुर बाबा को गिरफ्तार किया है। उस पर अवैध धर्मांतरण का आरोप है। उसके गिरोह के बारे में कुछ अहम बातें सामने आई हैं।

By: Deepak Vikal | Published: July 7, 2025 4:16:15 PM IST



Jamaluddin Alias Changur Baba Arrested: यूपी की राजधानी लखनऊ में यूपी एटीएस ने अवैध धर्मांतरण के आरोप में जमालुद्दीन उर्फ ​​छांगुर बाबा को गिरफ्तार किया है। उस पर अवैध धर्मांतरण का आरोप है। उसके गिरोह के बारे में कुछ अहम बातें सामने आई हैं। बलरामपुर जिले के उतरौला थाना क्षेत्र के मधपुर निवासी नसरीन, जमालुद्दीन, महबूब आदि नाम के कई संदिग्ध लोगों के गिरोह में शामिल होने और विदेशी फंडिंग से एक साल के अंदर करोड़ों रुपये की संपत्ति- शोरूम, बंगला, लग्जरी कारें खरीदने की शिकायत मिली थी।

जांच में पता चला कि जमालुद्दीन उर्फ ​​छांगुर तीन-चार साल से बलरामपुर में रह रहा है। मुंबई का नवीन घनश्याम अपनी पत्नी नीतू रोहरा, बेटी समाले रोहरा के साथ इसी पते पर रहता था। तीनों मूल रूप से सिंधी हैं, जिनका छांगुर शाह ने ब्रेनवॉश कर धर्म परिवर्तन करा दिया।

शिज्र-ए-तैय्यबा  के जरिये धर्म परिवर्तन 

इस्लाम कबूल करने पर तीनों ने अपना नाम बदलकर जमालुद्दीन, नसरीन और सबीहा रख लिया। छांगुर बाबा चांद औलिया दरगाह के बगल में माधपुर गांव में इनके साथ रह रहा है। छांगुर बाबा ने शिज्र-ए-तैय्यबा नाम से एक किताब भी प्रकाशित की है, जिसके जरिए ये लोग इस्लाम का प्रचार करते हैं।

प्रेम जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन

अबू अंसारी ने लखनऊ की गुंजा गुप्ता को हिंदू नाम रखकर और अमित बनकर धोखे से प्रेम जाल में फंसाया। वह उसे छांगुर शाह की दरगाह ले गया, जहां नीतू उर्फ ​​नसरीन और नवीन उर्फ ​​जमालुद्दीन ने गुंजा गुप्ता का ब्रेनवॉश किया और उसे खुशहाल जिंदगी का झांसा देकर इस्लाम धर्म कबूल करवा दिया और उसका नाम अलीना अंसारी रख दिया।

धर्म परिवर्तन के लिए तय रेट

हिंदू धर्म की ब्राह्मण, सरदार या क्षत्रिय लड़की को इस्लाम धर्म कबूल करवाने के लिए पंद्रह से सोलह लाख रुपये, पिछड़ी जाति की लड़की के लिए दस से बारह लाख रुपये और अन्य जातियों की लड़कियों के लिए आठ से दस लाख रुपये तय किए गए थे।

गिरोह के सदस्यों ने की 40 बार इस्लामिक देशों की यात्रा 

यूपी एटीएस को जानकारी मिली है कि गिरोह के सदस्य करीब 40 बार इस्लामिक देशों की यात्रा कर चुके हैं। गिरोह के सदस्यों ने अपने नाम से और अलग-अलग संगठनों के नाम से 40 से अधिक खाते खोल रखे थे, जिनमें करीब 100 करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ है।

Sonbhadra News: 4 बच्चों के बाप के साथ भागी 4 बच्चों की मां, परिवार को ठेंगा दिखाकर की दूसरी शादी, फिर गांव के लोगों ने दी ऐसी सजा…

इस गिरोह का काम गरीब और असहाय लोगों को लालच देकर/मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर उन पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाना था। इस गिरोह के मुख्य सदस्य छांगुर बाबा, महबूब, पिंकी हरिजन, हाजिरा शंकर, आमीन रिजवी (कथित पत्रकार), सगीर, नीतू रोहरा मिलकर गरीब और असहाय लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए टारगेट करते हैं और न मानने पर उन पर मुकदमा दर्ज करने का दबाव बनाते हैं।

Raja Raghuvanshi murder case: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोर्ट में पेश हुए सोनम और राज, जज के सामने कह दी ऐसी बात! 14 दिन के लिए बढ़ गई पुलिस रिमांड

Advertisement