Crime News Chhattisgarh : मध्य प्रदेश के बुन्देलखण्ड से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनने के बाद आप लोगो के रोंगटे खड़े हो जाएंगे, आपका रिश्ते नाते और इंसानियत से विश्वास उठ जायेगा यहां 1 महिला के चाचा ने कुछ पैसे के लालच में आकर अपनी ही भांजी को किसी अंजान शख्स को बेच डाला।
छत्तीसगढ़ की 1 महिला ने बताया कि उसके चाचा ने उसको 1.5 लाख में बेच दिया और बेचने के बाद पति ने उसके साथ अच्छा बरताव नहीं किया और उससे घिनोने काम करवाने लग गया वे ये काम करना नहीं चाहती थी फिर भी उसको ऐसा करने पर मजबूर किया।
ये मामला टीकमगढ़ से सामने आया है छत्तीसगढ़ की रहने वाली पीड़ित महिला का अरोप है कि उसके चाचा ने शादी के नाम पर उसे डेढ़ लाख में बेच दिया और शादी के बाद पति ने उससे धंधा करवाना शुरू कर दिया।
पति ने महिला को वेश्यावृत्ति में धकेला
बलरामपुर जिले में रहने वाली इस महिला के पति का नाम राजेश घोष है, महिला ने इनपर आरोप लगाया है कि वो मुझसे सिर्फ वैश्यावृत्ति ही नहीं करवाता था बल्कि मेरे साथ मारपीट भी करती था। आख़िर वो मजबूर महिला कब तक इसको सहन करती सभी कामों से परेशान होकर उसने पति के ख़िलाफ शिकायत दर्ज कर दी कि उसका पति उससे वेश्यावृत्ति करवाता है और उसके मना करने पर उसके साथ ,मारपीट भी करता है आरोप है की महिला पिछले 2 दिनों से अपनी शिक़ायत लेकर थाने के चक्कर लगा रही थी लेकिन शिकायत दर्ज नहीं की जा रही थी। आज बुधवार को महिला जिद पर अड़ गयी उसके बाद पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज कर ली।
चाचा ने किया था सौदा
इसके बाद पुलिस ने पति के खिलाफ शिकायत का मामला दर्ज कर लिया है, पिता का कहना है कि उसके चाचा राम जनक ने विजय घोष को 1.5 लाख रुपये में बेच दिया था विजय घोष खैराई का रहने वाला था और उसके बाद वो विजय घोष के साथ उसके गांव में रहने लगी थी कुछ दिनो तक सब ठीक चला लेकिन कुछ दिनों के बाद उसने अपना असली रूप दिखा दिया फिर उसने उससे धंदा करवाना सुरू कर दिया उस पीड़िता के मना करने पर भी उसने उसकी एक ना सुनी और वह उससे जबरदस्ती वेश्याव्रृति करवाने लगा इसके बाद वो उसे लेकर इंदौर और गलियार भी गया जहां भी वो उससे यही काम करवाता था।
पति छीन लेता था पैसे
पीड़िता का कहना है कि पति इस धंधे से मिलने वाले सारे पैसे उससे छीन लेता था और बेरेहमी से मार पीट भी करता था इधर थानाप्रभारी उपेन्द्र छारी का कहना है कि महिला की सिकायत पर पति के खिलाफ़ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगा उसके आधार पर आगे की कारवाही की जाएगी।