Home > देश > Bomb Threat: दिल्ली के 2 स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मौके पर पहुंचा बम निरोधक दस्ता

Bomb Threat: दिल्ली के 2 स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मौके पर पहुंचा बम निरोधक दस्ता

Bomb Threat: चाणक्यपुरी स्थित नेवी स्कूल और द्वारका स्थित सीआरपीएफ स्कूल को सोमवार सुबह ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिली।

By: Sohail Rahman | Last Updated: July 14, 2025 11:15:27 AM IST



Bomb Threat: दिल्ली के दो बड़े स्कूलों को सोमवार (14 जुलाई, 2025) को बम से उड़ाने की धमकी मिली। बम की धमकी मिलने से राजधानी दिल्ली में हड़कंप मच गया। इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि, सोमवार को दिल्ली के दो स्कूलों में बम की धमकी भरे कॉल आए। रिपोर्ट के मुताबिक, चाणक्यपुरी स्थित नेवी चिल्ड्रन स्कूल और द्वारका स्थित सीआरपीएफ पब्लिक स्कूल को ये बम की धमकी भरे कॉल आए। कॉल की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। दोनों स्कूलों के परिसरों में बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड तैनात कर दिए गए हैं।

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने दी ये जानकारी

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों स्कूलों में तलाशी अभियान जारी है। हालांकि, अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि पहले भी ईमेल के जरिए इसी तरह की धमकियाँ मिली थीं। लेकिन जाँच में यह अफवाह निकली। बम की धमकी वाले ईमेल से दोनों स्कूलों के कर्मचारियों में खलबली मच गई है।

दिल्ली पुलिस की टीम स्कूल की जाँच कर रही है। छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल को खाली करा लिया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि कई बार स्कूली छात्र मजाक में ऐसे ईमेल भेज देते हैं। फिलहाल, पुलिस हर पहलू से मामले की जाँच कर रही है। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

Ayodhya Hotel Murder: पत्नी बनाकर ले गया होटल में, फिर प्रेमिका के साथ खेल ऐसा खूनी खेल, चीखों से गूंज उठा कमरा, जानकर खड़े हो जाएंगे रौंगटे

दिल्ली पुलिस ने जारी किया बयान

दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, “यह धमकी डाक के ज़रिए दो स्कूलों को भेजी गई थी। इनमें से एक चाणक्यपुरी और दूसरा द्वारका में है। तलाशी के दौरान अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।” इससे पहले मई में, शिक्षा निदेशालय ने दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन करते हुए और राष्ट्रीय व स्थानीय एजेंसियों के साथ समन्वय में, दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकियों से निपटने के लिए 115-सूत्रीय मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी की थी। यह SOP सरकारी, सहायता प्राप्त, अल्पसंख्यक और मान्यता प्राप्त गैर-सहायता प्राप्त निजी स्कूलों पर लागू होती है।

Aaj Ka Mausam: पहाड़ों से लेकर मैदान तक कहर बनकर टूट रही बारिश, दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी

Advertisement