Tirupati Hisar Express Train Fire : हाल के दिनों में हवाई यात्रा को लेकर कई घटनाएं सामने आई हैं। इनमें सबसे बड़ी अहमदाबाद में हुआ विमान हादसा है, जिसमें 270 लोगों की मौत हो गई। लेकिन अब तिरुपति रेलवे स्टेशन पर एक बड़े रेल हादसे की खबर है।
सोमवार (14 जुलाई, 2025) को लूप लाइन पर खड़ी तिरुपति-हिसार एक्सप्रेस (04717) के दो डिब्बों में आग लग गई। ट्रेन के डिब्बों में आग लगते ही हड़कंप मच गया। हालांकि, गनीमत रही कि आग लगने की घटना के वक्त ट्रेन में कोई यात्री नहीं था, जिससे जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।
इस घटना के बारे में वहाँ मौजूद लोगों ने बताया कि जनरल कोच में आग लगने से चारों तरफ धुआँ फैल गया। स्थानीय रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को आग लगने की घटना की सूचना दी।
डिब्बों को ट्रेन से किया गया अलग
अधिकारियों ने ड्राइवर की मदद से दोनों डिब्बों को ट्रेन से अलग किया ताकि आग दूसरे डिब्बों में न फैले। घटना के तुरंत बाद आग बुझाने के लिए दमकल गाड़ियों को तैनात किया गया। आग बुझाने के लिए सूखे केमिकल पाउडर का भी इस्तेमाल किया गया।
Massive #fire in #Rayalaseema & #Shirdi Express – two coaches completely #burnt.
Firefighters are on site trying to control the #blaze.
More details are awaited.#Tirupati #TrainAccident #BreakingNews pic.twitter.com/7mkhETQXH7
— NewsMeter (@NewsMeter_In) July 14, 2025
आग लगने के पीछे की वजह
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, आग की लपटें और धुआं इतना तेज था कि कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुँच गई और आग लगने के कारणों की जाँच शुरू कर दी। शुरुआती जाँच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी। इस आग के कारण सामने से आ रही वंदे भारत ट्रेन भी कुछ देर के लिए रुक गई।
रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
तिरुपति रेलवे स्टेशन के पास हुई इस घटना के बाद रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल उठ रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि पुराने डिब्बों में नियमित रखरखाव और तकनीकी जाँच का अभाव ऐसी घटनाओं का कारण बन सकता है। रेल प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जाँच की जाएगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएँगे। फ़िलहाल, स्थिति नियंत्रण में है।