Home > देश > UP Weather Today: Noida से लेकर Lucknow तक! बादल डाले रहेंगे डेरा, UP में होगी मूसलाधार बारिश, जानिए किस जिले में कैसा रहेगा मौसम?

UP Weather Today: Noida से लेकर Lucknow तक! बादल डाले रहेंगे डेरा, UP में होगी मूसलाधार बारिश, जानिए किस जिले में कैसा रहेगा मौसम?

UP Weather Today: जुलाई के महीने में जहां लोगों को भीषण गर्मी झेलनी पड़ती है वहीं यूपी वालों के लिए इस समय मौसम मेहरबान है और आसमान में बादल छाए हुए हैं। मौसम सुहाना होने के साथ साथ मौसम विभाग ने इस बात की जानकारी दी है कि आज यानी 19 जुलाई को प्रदेश में बारिश और तेज हवाएं चलने की उम्मीद है।

By: Heena Khan | Published: July 19, 2025 7:14:31 AM IST



UP Weather Today: जुलाई के महीने में जहां लोगों को भीषण गर्मी झेलनी पड़ती है वहीं यूपी वालों के लिए इस समय मौसम मेहरबान है और आसमान में बादल छाए हुए हैं। मौसम सुहाना होने के साथ साथ मौसम विभाग ने इस बात की जानकारी दी है कि आज यानी 19 जुलाई को प्रदेश में बारिश और तेज हवाएं चलने की उम्मीद है। वहीं तेज हवाओं इस दौर कई दिनों तक ऐसे ही जारी रहने वाला है। इस दौरान लोगों को  उमसभरी गर्मी से राहत मिलने वाली है। वहीं कुछ दिन पहले प्रदेश में उमस ने लोगों को बहुत परेशान किया है। लेकिन बारिश होने की वजह से यूपी का मौसम बदल गया है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में आने वाले दिनों में बारिश का सिलसिला ऐसे ही जारी रहने वाला है। ऐसे में कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।

जानिए UP का हाल

आपकी जानकारी के लिए बता दें। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में 19 जुलाई को पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर भारी बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है। इतना ही नहीं बल्कि पूर्वी यूपी में भी बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं इस दौरान प्रदेश के दोनों हिस्सों में कहीं भी भारी बारिश होने की संभावना नहीं जताई गई है। ना ही तेज झोंकेदार हवा चलने का ही अलर्ट जारी किया गया है।

इस तारीख को होगा BJP के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का ऐलान! इन 4 बड़े नामों में से होगा चयन?  

कब तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला 

वहीं अगर बात करें शनिवार यानी आज की तो  प्रदेश में मौसम का मिजाज पिछले कुछ दिनों की तुलना में बिल्कुल बदल सा गया है । लेकिन उसके बाद फिर से प्रदेश में भारी बारिश शुरू हो जाएगी। 20 जुलाई से 22 जुलाई तक प्रदेश में भारी बारिश होने का अलर्ट भी जारी किया गया है।

Advertisement