Gurugram heavy rain:राष्ट्रीय राजधानी गुरुग्राम में बुधवार रात करीब एक घंटे की बारिश के बाद जिला प्रशासन के भारी बारिश से निपटने के सभी दावों की पोल खुल गई। इस बारिश ने शहरवासियों के सामने जलनिकासी व्यवस्था की हकीकत उजागर कर दी। निचले इलाकों की तो बात ही छोड़िए, महंगे इलाके भी जलभराव की समस्या से अछूते नहीं रहे। बारिश का आलम यह था कि गोल्फ कोर्स रोड पर करीब एक से डेढ़ फीट पानी भर गया। इसी रोड पर स्थित टू होराइजन सेंटर भी पानी में डूब गया।
बता दें कि इस रोड पर 100 करोड़ रुपये तक की कीमत के फ्लैट हैं और जब इन फ्लैटों में रहने वाले लोग नीचे उतरे तो उन्हें सड़क पर भरे पानी का सामना करना पड़ा। शहर में यह स्थिति तब देखने को मिली जब पिछले कई दिनों से हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी बार-बार अधिकारियों को जल निकासी की व्यवस्था करने के आदेश दे रहे हैं।
बुधवार देर शाम शुरू हुई बारिश के बाद जीएमडीए और नगर निगम के जल निकासी इंतजाम पूरी तरह से ध्वस्त हो गए। शीतला माता रोड पर करीब तीन फीट पानी भर गया। जलभराव के कारण कई बसें रास्ते में ही रुक गईं, जिसके बाद लोग उन्हें धक्का देते नज़र आए। पानी घुसने से कई कारें भी सड़क पर ही रुक गईं, जिससे लोगों को उन्हें सड़क पर ही छोड़कर पैदल ही अपने घरों की ओर जाना पड़ा। इस सड़क पर लगभग 200 दोपहिया वाहन भी रुक गए, जिससे लोगों को उन्हें घसीटते हुए ले जाना पड़ा।
इसके अलावा, गुरुग्राम-सोहना रोड पर सुभाष चौक के पास भारी जलभराव देखा गया, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर नरसिंहपुर गाँव के पास सर्विस रोड पर दो से ढाई फीट तक पानी भर गया। इससे ट्रैफिक जाम हो गया। एसपीआर, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर लगभग एक फीट तक पानी भर गया, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सेक्टर-67 स्थित अंसल वर्षालिया कॉलोनी के सामने भारी जलभराव के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। ओल्ड रेलवे रोड पर धोबी घाट के पास लगभग एक फीट तक पानी भर गया। सेक्टर-4, सेक्टर-7, 7 एक्सटेंशन, सेक्टर-9, सेक्टर-9ए, सेक्टर-10, सेक्टर-10ए, पालम विहार, अशोक विहार, देवी लाल कॉलोनी, कृष्णा कॉलोनी में भारी जलभराव हो गया।
UP Weather Today: आसमान में घुर्राएंगे बादल…भीग जाएगा पूरा UP, IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट