Home > देश > ‘देश किसी के बाप का नहीं, हिंदुस्तान सबका है…’ वक्फ संशोधन कानून को लेकर बिहार के पूर्व CM का मोदी सरकार पर जोरदार हमला

‘देश किसी के बाप का नहीं, हिंदुस्तान सबका है…’ वक्फ संशोधन कानून को लेकर बिहार के पूर्व CM का मोदी सरकार पर जोरदार हमला

तेजस्वी यादव ने आगे बड़ा बयान देते हुए कहा कि, अगर बिहार में उनकी सरकार बनने पर इस कानून को लागू नहीं होने दिया जाएगा। वहीं इस कानून को  AIMIM के अख्तरुल ईमान ने अल्पसंख्यकों के खिलाफ साजिश करार दिया।

By: Shubahm Srivastava | Last Updated: June 29, 2025 5:42:02 PM IST



Waqf Amendment Act 2025 : बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वक्फ संशोधन कानून को लेकर मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने कहा कि ये देश किसी के बाप का नहीं है। यह हम सबका हिंदुस्तान है। पटना के गांधी मैदान में इमारत-ए-शरिया द्वारा आयोजित ‘वक्फ बचाओ-दस्तूर बचाओ’ विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए काफी कुछ कहा। 

बिहार के पूर्व सीएम तेजस्वी ने पटना में वक्फ संशोधन कानून 2025 का विरोध करने पहुंचे मुसलमानों की भारी भीड़ के सामने कहा कि न केवल वक्फ संपत्तियों पर कब्जा करने की तैयारी है बल्कि मुसलमानों के साथ ही पिछड़ों और दलितों के मतदान अधिकार को भी छीनने की कोशिश की जा रही है।

‘देश को तोड़ने की कोशिश की जा रही…’

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि देश को तोड़ने की कोशिश की जा रही है लेकिन हम लोग हैं। उन्होंने कहा कि आज जिस तरह की स्थिति पैदा हुई है, इस बिल का विरोध हो रहा है और इस बिल का विरोध होना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का नोटिफिकेशन आ गया है। 8 करोड़ लोगों को फिर से नामांकन दाखिल करना होगा, तभी उनका नाम लिस्ट में आएगा लेकिन हम लोग हैं। उन्होंने कहा कि इस देश को बनाने में सभी धर्मों के लोगों ने अपना बलिदान दिया है।

‘सरकार बनने पर नहीं लागू होने देंगे कानून’

तेजस्वी यादव ने आगे बड़ा बयान देते हुए कहा कि, अगर बिहार में उनकी सरकार बनने पर इस कानून को लागू नहीं होने दिया जाएगा। वहीं इस कानून को  AIMIM के अख्तरुल ईमान ने अल्पसंख्यकों के खिलाफ साजिश करार दिया। दरअसल, विपक्ष का आरोप है कि यह कानून वक्फ बोर्ड की स्वतंत्रता छीनता है और जिलाधिकारियों को अधिक शक्तियां देता है।

 बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव…

अपने भाषण के दौरान तेजस्वी यादव उस समय बाल-बाल बच गए जब एक ड्रोन उनके चेहरे पर आने वाला था, लेकिन तेजस्वी उसी समय तुरंत नीचे झुक गए। तभी वहां खड़े एक युवक ने ड्रोन को छूकर नीचे गिरा दिया। इस घटना के बाद तेजस्वी यादव थोड़ी देर के लिए असहज हो गए लेकिन तुरंत ही सब कुछ सामान्य हो गया।

पूजा-पाठ, लोगों की मदद करने वाला मनोजीत, आखिर कैसे बन गया लॉ कॉलेज का ‘हैवान’, ये Video खोलेगा सारे राज!

पिलाया पेशाब,चप्पल पर थूककर चटवाया…,कानपुर में नाबालिग के साथ हैवानियत की सारी हदें पार, मामला जान कांप जाएगी रूह

Advertisement